Movie prime

अजय देवगन की बेटी बिना ब्याह के बनने वाली है माँ ,घर आने वाला है मेहमान ,जानिए कौन है बच्चे का बाप ….

 
अजय देवगन की बेटी बिना ब्याह के बनने वाली है माँ ,घर आने वाला है मेहमान ,जानिए कौन है बच्चे का बाप ….

अजय देवगन ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है ,और उनकी ज्यादातर फ़िल्में सुपरहिट ही गई हैं ,इस समय वह अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बीजी चल रहे हैं,लेकिन इसी समय पर उनके लिए एक खुशखबरी आई है ,जिसकी वजह से अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल दोनों ही खुश हैं। यह ख़ुशी उनकी बेटी उनको देने वाली हैं। आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ ?

जी हां विदेशों में रहने वाली और हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से चर्चा बटोरने वाली अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन के बारे में कुछ ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही वह फिल्मों में भी कदम रख सकती हैं, और पिछले सालों से यह बात सामने भी आ रही है कि न्यासा देवगन किसी भी समय बॉलीवुड की फिल्मों में आ सकती है. हालांकि न्यासा देवगन फिल्मों में कब आ रही है इस बात की तो कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

अजय देवगन की बेटी बिना ब्याह के बनने वाली है माँ ,घर आने वाला है मेहमान ,जानिए कौन है बच्चे का बाप ….

लेकिन वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी हिंदी में काफी ज्यादा चर्चा में बन रही है क्योंकि उन्हीं को लेकर अभिनेता के घर पर खुशखबरी भी आ सकती हैं और उनकी बेटी मां बनने का सुख प्राप्त कर सकती हैं जिसको जानने के बाद लोग अटकलें भी लगा रहे हैं ,कि जरूर न्यासा देवगन ने ऐसा कोई कुछ काम किया होगा लेकिन यहां आपको बता दें कि मां बनने की बात अजय देवगन की जिस बेटी की हो रही हैं वह उनकी ऑनस्क्रीन बेटी हैं ,और उन्होंने फिल्म दृश्यम में उनकी बेटी का किरदार निभाया है उनका नाम इशिता दत्ता है और उन्हीं के घर पर मेहमान भी आ सकता है जिसके चलते लोग बातें कर रहे हैं कि अजय देवगन की लाडली बहुत जल्द मां बन सकती हैं.

यह भी देखें--हरियाणा का ये शहर लन्दन और पेरिस से कम नहीं है ,एक बार जरूर घूमने जाएँ …..