Ambani Family House: ‘एंटीलिया’ में शिफ्ट होने से पहले ऐसे मकान में रहता था अंबानी परिवार,रह जायेंगे शॉक , देखिये अनदेखी तस्वीरें …

आप सभी लोग दुनिया के सबसे अमीर आदमी धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) को तो जानते ही होंगे धीरूभाई अंबानी ने अपने मेहनत और लगन से रिलायंस इंडस्ट्री को खड़ा किया है वही उनके बेटे भी मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी के इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत करते हैं,मुकेश अंबानी को भी आज पूरी दुनिया में जाना जाता है क्योंकि मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर आदमियों में से एक माने जाते हैं.
वहीं अगर अंबानी परिवार की बात की जाए तो अंबानी परिवार एक ऐसा परिवार है जो इतना अमीर होने के बाद भी बिल्कुल साधारण तरीके से अपनी लाइफ को जीता है, वहीं अगर अंबानी परिवार के पुराने दिनों की बात करें तो वह बिल्कुल ही साधारण तरीके से रहते थे लेकिन धीरूभाई अंबानी कुछ अलग करने की जिद पर थे.
जाने एंटीलिया से पहले कहां रहता था धीरूभाई अंबानी का परिवार…?

वही जब धीरूभाई अंबानी के पैसा आया तो उन्होंने सोचा कि इतना पैसा और इतना अमीर होने के बाद भी क्या मैं अपने परिवार वालों को छोटे से घर में रखूंगा ,जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार के लिए एंटीलिया खरीदा और आज पूरी दुनिया जानती है कि अंबानी परिवार एंटीलिया में रहता है लेकिन क्या कभी किसी ने यह सोचा है कि अंबानी पहले कौन से घर में और कहां पर रहा करते थे तो चलिए जानते हैं आखिर अंबानी परिवार में रहने से पहले कहां रहते थे….?
अंबानी परिवार एंटीलिया से पहले रहता था Jai Hind Estate के दो कमरों के मकान में…

1960 से 1970 के दशक के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries) तेज़ी से आगे बढ़ रही थी, तब धीरुभाई अंबानी अपने परिवार के साथ भुलेश्वर जय हिंद स्टेट में दो कमरे के मकान में रहा करते थे, हालांकि अब जय हिंद स्टेट का नाम बदल गया है और अब उसको 'वेनीलाल हाउस' के नाम से जाना जाता है, वही जब धीरुभाई के बिजनेस में मुनाफा होना स्टार्ट हुआ तो वह लोग कार्मिकेल रोड स्थित ऊषा किरन सोसायटी रहने चले गये.

इसके बाद Seawinds Colaba अपार्टमेंट अंबानी परिवार का नया ठिकाना बना परिवार सही से चल रहा था कि भाइयों में व्यापार को लेकर विवाद शुरु हो गया इसके बाद मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी अलग-अलग फ़्लोर पर शिफ़्ट हो गये.