Movie prime

अंकिता लोखंडे का छलका दर्द, बोली- पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान इस एक्टर ने  मेरे अंडरगारमेंट्स में डाल दिया था हा….

Ankita Lokhande expressed her pain, said - During the shooting of Pavitra Rishta, this actor had put it in my undergarments.

 
a

Join Our Telegram Channel

कंटेंट क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर का मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता घर - घर में देखा जाता था और इस सीरियल ने लोगों के दिलों में पहचान बनाई थी, पूरा परिवार इस सीरियल को एक साथ बैठकर देखा था. इस सीरियल से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को हर कोई पहचानने  लगा था, इन दोनों ने ही इस सीरियल में लीड रोल निभाया था. 

अंकिता लोखंडे ने साल 2018 में इस सीरियल को अलविदा कह दिया और उन्होंने फिल्मों में अपना कदम बढ़ाया, इसके बाद में उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका का द क्वीन आफ झांसी रानी लक्ष्मीबाई' में काम किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर 'पवित्र रिश्ता' सीरियल को याद करते हुए एक खुलासा किया है जिसको जानने के बाद सभी लोग हैरान रह गए हैं. 

अंकिता लोखंडे ने 148 दिन की थी लगातार शूटिंग 

मीडिया से बातचीत के दौरान अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता सीरियल को लेकर कुछ खुलासा किया था जिसमें उन्होंने कहा कि मैं इस सीरियल के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी और अब तक जितने भी सीरियल किए हैं उनमें से सबसे ज्यादा. इस सीरियल के समय पर मुझे एक टॉयलेट दिया गया था और इस बाथरूम में नहाती थी और शूट के लिए तैयार होती थी. 

a

उस समय पर मेरे साथ अस्मिता नाम की एक है या ड्रेसर थी जो मेरे कपड़े प्रेस करती थी और छोटे-मोटे काम भी किया करती थी मुझे उससे बहुत ज्यादा हेल्प भी मिलती थी, उन्होंने सीरियल को याद करते हुए और भी कई बातें कहीं जिसमें उन्होंने बताया कि उन 148 दिनों में कई बार ऐसा भी हुआ जब मेरे पास अंडरगारमेंट्स नहीं थी. फिर मैं अपने पुराने अंडरगारमेंट्स धोकर पहनती थी. दरअसल इस दौरान मुझे काफी चीज़ों की अहमियत का एहसास हुआ.

यह भी देखें--संयातनी घोष से लाइव सेशन के दौरान ट्रोलर ने पूछा 'ब्रा' का साइज , एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब ,हर कोई कर रहा तारीफ