Movie prime

Bigg Boss 17 : 'बिग बॉस 17 ' में अभिषेक मल्हान की होगी कन्फर्म एंट्री ,इस तस्वीर से मिले संकेत ….

 
Bigg Boss 17 : 'बिग बॉस 17 ' में अभिषेक मल्हान की होगी कन्फर्म एंट्री ,इस तस्वीर से मिले संकेत ….

बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होते ही अब बिग बॉस 17 जल्दी ही शुरू होने वाला है.बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विस यादव रहे थे वहीं उनके रनर अप फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हन थे. जैसा कि सभी जानते हैं कि इस शो में लास्ट समय पर ही अभिषेक बीमार पड़ गए थे और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से डिस्चार्ज होने के बाद में वह अपने घर पहुंचे. कुछ समय बाद ही उनके छोटे भाई निश्चय मल्हन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसको देखकर समझ जा सकता है कि अभिषेक मल्हन आप बिग बॉस 17 में भी नजर आने वाले हैं.

तस्वीर से मिला 'बिग बॉस 17' में जाने का संकेत

https://twitter.com/TriggeredInsaan/status/1692483479379100003?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1692483479379100003%7Ctwgr%5E6d7933f1674aa9f48267b02a611938efe41531db%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fbigg-boss-ott-2-first-runner-up-abhishek-malhan-preparing-to-enter-bigg-boss-17-his-latest-pics-giving-hint-2476917

दरअसल में अभिषेक मल्हन के भाई निश्चय मल्हन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने कप्तान में लिखा है कि ' बिग बॉस 17 में जाऊंगा' उनकी यह तस्वीर एक तरह से संकेत कर रही है कि वह बिग बॉस 17 में नजर आने वाले हैं. दोनों की यह तस्वीर में देख सकते हैं कि वह मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और निश्चय ने अभिषेक के गले को पकड़े हुए हैं.

अभिषेक मल्हन की तस्वीर पर फैंस कर रहे हैं रिएक्ट

निश्चय मल्हन द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखने के बाद में फैंस उनकी तस्वीर पर रिएक्शन दे रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की वो 17 में अवश्य ही जाएंगे, वही फैंस उनकी इस तस्वीर पर कमेंट भी कर रहे हैं , देखना यह होगा क्या अभिषेक मालन बिग बॉस 17 में धमाल मचा पाएंगे. उनके एक फैंस ने लिखा ' बिग बॉस 17 में मत जाओ हम आपको यूट्यूब पर ही देखना चाहते हैं' वहीं दूसरे ने लिखा कि' मत जाने देना'

50 की उम्र में मलाइका अरोरा के योगा करते समय हो गया हादसा ,कैमरे में कैद हुई घटना ,देखिये वीडियो ….