Sayani Gupta : बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भारतीय मर्दों को बताया सबसे घटिया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया एक नोट , यूजर ले रहे हैं अब मजे ....
Sayani Gupta: Bollywood actress Sayani Gupta called Indian men the worst, shared a note on Instagram, users are now enjoying....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस और सबसे चर्चित एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने बॉलीवुड की कई फ़िल्में और वेब सीरीज में काम किया है इन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना ली है , एक्ट्रेस ज्यादातर वेब सीरीज में काम करती हुई नजर आती है. अगर सयानी गुप्ता के फिल्मी करियर की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने ’फैन’, मार्ग्रिटा विथ ए स्ट्रॉ, ’आर्टिकल 15’ और ‘पार्च्ड’ जैसी फिल्में काम किया है, हाल ही में एक्ट्रेस कॉमेडी की बादशाह कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगटो' में नजर आई थी. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के एक्टर के बारे में कुछ ऐसी बात कह दी है जिसने इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी है.
सयानी गुप्ता ने नोट लिखकर कही दिल की बात
दरअसल में सयानी गुप्ता ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को नहीं बल्कि भारतीय पुरुषों को असभ्य बताया है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि' फ्लाइट में भारतीय पुरुषों का व्यवहार काफी ज्यादा असभ्य रहता है जैसे 'बिना ढके छींक मारना' , तेज आवाज में फोन पर बात करना, खासना यह सभी असभ्य व्यवहार ही है. फ्लाइट में मेरे साथ एक हादसा हुआ जहां पर एक व्यक्ति ने मुझे बाग मार ही दिया और उसे बिल्कुल एहसास नहीं हुआ कि उसने क्या किया है.
उसने मुझे सॉरी भी नहीं बोला वही फ्लाइट में बैठे लोग मुझे इतनी हैरानी से देख रहे थे जैसे गलती मैंने ही की हो. उन्होंने आगे लिखा कि मैं जानती हूं कि आप में से काफी सारे लोग इस बात से सहमत नहीं होंगे, सयानी गुप्ता की इस पोस्ट के बाद में लोग जमकर नीचे कमेंट कर रहे हैं जिसमें कुछ कमेंट सयानी गुप्ता को बुरे लग रहे हैं.
यह भी देखें--केनरा बैंक ने दिवाली से पहले दिया ग्राहकों को तोहफा, रिवाइज की FD की ब्याज दरें
यूज़र ने दिया जवाब
सयानी गुप्ता की इस पोस्ट के बाद में कुछ लोगों ने उनको सपोर्ट किया है तो वहीं कुछ लोग उनकी बात से असहमत है और इसी को देखते हुए नीचे यूज़र ने कमेंट भी किया है , जिसमें एक यूजर में लिखा है कि 'अगर हम कहें कि भारत में सभी लड़कियां एक जैसी होती है यह काफी बड़ा है. वहीं अन्य यूज़र ने लिखा कि 'मुझे फ्लाइट में कभी-कभी इतनी बदमाशी महिलाओं से सामना करना पड़ता है जिसका अंदाजा भी नहीं हो सकता'.
यह भी देखें--Onion Price : केंद्र सरकार देगी आम जनता को बड़ी राहत , मात्र 25 रुपये किलो मिलेगा प्याज , यहाँ से खरीदें ...