Rashmika Mandana Viral Video : रश्मिका मंदाना के वायरल हो रहे वीडियो पर भड़के बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, बोले- 'कानूनी कार्रवाई की जाए'
Rashmika Mandana Viral Video: Bollywood megastar Amitabh Bachchan got angry on the video of Rashmika Mandana going viral, said - 'Legal action should be taken'

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
कुछ दिन पहले बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , काफी खोजबीन के बाद में पता चला कि यह एक डीपफेक वीडियो था और इस फेक वीडियो में रश्मिका मंदांना के चेहरे को दूसरी महिला के फेस पर चिपका दिया था. जिस लड़की के चेहरे पर रश्मिका मंदांना के चेहरे को चिपकाए गया था वह ब्लैक कलर की बिकनी में लिफ्ट पर चढ़ रही थी. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ, अब इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड की महानायक अमिताभ बच्चन का एक रिएक्शन सामने आया है.
अमिताभ बच्चन ने की कानूनी कार्यवाही की मांग
दरअसल में रश्मिका मंदांना के इस मॉर्फ्ड वीडियो के वायरल होने के बाद में बॉलीवुड की साथ ही साउथ के कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया. जिसमें बॉलीवुड की महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, आपको बता दें कि रश्मिका मंदांना ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ 'गुडबाय' फिल्म को किया है. अमिताभ बच्चन ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और इस वीडियो को फेक बताया है.
information https://t.co/WHk5rxsNYj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2023
उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि भारत में ऐसे डीपफेक से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की आवश्यकता है, उन्होंने आगे लिखा कि आपने रश्मिका मंदांना के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखा होगा लेकिन 'जरा रुकिए यह जारा पटेल का एक वीडियो है इसमें देख सकते हैं कि जब रश्मिका लिफ्ट में प्रवेश कर रही थी तो अचानक उनका चेहरा दूसरी लड़की से बदलकर रश्मिका हो जाता है इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
जारा पटेल का है असली वीडियो
अगर इस वीडियो की असली चेहरे की बात की जाए तो यह एक इंस्टाग्राम की इनफ्लुएंसर जारा पटेल का वीडियो है, जिसमें देखा जा सकता है कि जारा पटेल ने छोटे कपड़े पहने हुए हैं, और देखने में ऐसा लग रहा है कि वह अपना वर्कआउट सेशन खत्म करके कहीं जा रही है ,ऐसे में लोग कंफ्यूज भी हो रहे हैं लेकिन यह रश्मिका मंदांना नहीं बल्कि जरा पटेल है.
यह भी देखें--Free Gas Cylinder List : जिन लोगो की है इतनी आय, इन लोगों को फ्री में नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर, फटाफट चेक करें डिटेल