Movie prime

'बिग-बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, एफआईआर दर्ज, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार ... 

Demand for extortion of one crore rupees from 'Bigg-Boss OTT 2' winner Elvish Yadav, FIR registered, police arrested a person...

 
as
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

बिग बॉस ओट 2 के विनर एल्विस यादव को किसी ने धमकी देकर एक करोड रुपए मांगने की बात कही, जबरन वसूली कॉल मिलने के बाद एल्विस ने एफआईआर दर्ज करा दी है. एलविश यादव ने 25 अक्टूबर को गुड़गांव में  यह मामला दर्ज कराया है. इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास एक कॉल आया जिसमें धमकी देकर किसी ने एक करोड रुपए मांगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि यह कॉल वजीराबाद गांव से आया था. 

एल्विस यादव पर कॉल पर मांगे गए 1 करोड़ रुपये 

asa

रंगदारी और जबरन वसूली के इस मामले को लेकर एल्विस यादव ने अब गुड़गांव पुलिस से मदद मांगी है, बता दे की एल्विस यादव बहुत फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2'  के विनर हैं. बिग बॉस विनर बनने के बाद में एल्विस यादव बॉलीवुड की कई फेमस एक्ट्रेस के साथ में सॉन्ग भी बना रहे हैं और कई सॉन्ग उनके आ चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उनका बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ में एक गाना गया था जो काफी हिट हुआ. 

बहुत  फेमस हैं एल्विस 

बिग बॉस विनर बनने के बाद में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें सम्मानित किया था, एल्विस यादव ने दुबई में एक शानदार घर भी खरीदा है और उन्होंने सपनों की एक गाड़ी भी ली है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद में उन्हें 25 लाख रुपए की राशि अभी तक नहीं मिली है जो सुर्खियों में भी रहा. 

यह भी देखें--Aapki Beti Yojana: अगर आपके घर में बेटी है तो सरकार देगी 26800 रुपए, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया .. 

कौन है एल्विस यादव? 

asa

आपको बता दें कि एल्विस यादव  सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जिनका जन्म हरियाणा के गुड़गांव में हुआ है वह पेशे से एक यूट्यूबर  है. एलविश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं जिनके मुख्य यूट्यूब चैनल पर 14 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और दूसरा उनका vlog चैनल है जिस पर 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी 16 मिलियन फॉलोअर हैं.

यह भी देखें--हरियाणा में बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 60 हजार पदों पर निकली भर्ती ,अभी करें आवेदन ...