क्या आपको पता है कि हिंदी सिनेमा की ऐसी कौन सी फिल्म है ,जिसमें पहली बार लिप लॉक हुआ था ,इतने मिनट तक चला था किसिंग सीन ....
Do you know which is the film of Hindi cinema in which lip lock was done for the first time, the kissing scene lasted for so many minutes...

Join Our Telegram Channel ..
इस समय पर किसिंग सीन होना फिल्मों में आम बात हो गई है ज्यादातर फिल्म में ही इंटिमेट और बोल्ड सीन दिखाई देते हैं, और यह फिल्मों को ब्लॉकबस्टर करने का एक तरीका भी होता है. आज की फिल्मों को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर साथ में नहीं देख सकते लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदी सिनेमा की ऐसी कौन सी फिल्म थी जिसमें पहली बार किसिंग सीन हुआ था और यह लिप लॉक सीन उस समय पर करीब 4 मिनट का हुआ था.
जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत को आजादी 1947 में मिली थी और फिल्मों का चलन काफी समय पहले से ही चल रहा था, पहली बार जब किसिंग सीन हुआ था तब वह आजादी के पहले हुआ था, यह उस समय का दौर था जहां पर किसिंग सीन का होना बहुत ही बड़ी बात थी और अगर किसिंग सीन होता है तो लड़ाई विवाद भी लाजिमी था.
इस फिल्म में पहली बार हुआ था किसिंग सीन
दर्शन में सन 1933 में रिलीज हुई फिल्म 'कर्मा' में पहली बार किसिंग सीन हुआ था, और इस किसिंग सीन के बाद में काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था इस फिल्म में लीड एक्टर हिमांशु राय और अभिनेत्री देविका रानी थी , इस फिल्म में किसिंग सीन के समय पर काफी दिलचस्प बात यह थी कि इन दोनों की शादी हो गई थी, और दोनों ने पति पत्नी के रूप में इस फिल्म में किसिंग सीन दिया था.
यह भी देखें--दशहरे से पहले सोने के दाम में आई तेजी ,चांदी हुआ सस्ता , जानिए 24 कैरेट गोल्ड के भाव ...
देविका और हिमांशु फिल्म जगत के फेमस एक्टर और एक्ट्रेस रहे हैं इन दोनों ने साथ में कई बड़ी फिल्में की थी. 1930 1940 के बीच में इन दोनों की एक्टिंग के सभी दीवाने थे लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करते थे. अगर बात इस किसिंग सीन की करी जाए तो फिल्म कर्मा में फिल्माया गया यह किसिंग सीन करीब 4 मिनट तक चला था.फिल्म में हिमांशु को सांप काट जाता हैं. इसी दौरान देविका उन्हें बार-बार चूमती हैं.