Gungun Gupta Park Video : गुनगुन गुप्ता ने पार्क में भी की थी ऐसी हरकत , MMS के बाद वायरल इस नए वीडियो ने मचाया बवाल ...
Gungun Gupta Park Video: Gungun Gupta had done such a thing in the park too, this new video went viral after MMS, created a ruckus...

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
कुछ दिन पहले इनफ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता का एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था जिसकी वजह से अब वह इंस्टाग्राम से पूरी तरह से गायब हो चुकी है, और कई दिनों से उन्होंने कोई भी पिक्चर और वीडियो पोस्ट नहीं किया है, उनको लेकर कई तरह की अफ़वाहें भी फैल रही है बताया जा रहा है यह सब उन्होंने फेम के लिए किया है और कई लोग इस वीडियो को फेक भी बता रहे हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो की एक पार्क का है.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है लेकिन उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक गाने पर मचलते हुए दिखाई दे रही है और लिप्सिंग कर रही है. उनके फैंस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
अगर गुनगुन गुप्ता के एमएमएस वीडियो की बात की जाए तो उन्होंने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा था कि किसी ने आई के द्वारा वीडियो को बनाकर पोस्ट कर दिया है और वह उनकी इमेज को खराब करना चाहता है. उनको बदनाम करना चाहते हैं वायरल वीडियो हो जाने के बाद में उनके अन्य वीडियो पर लोगों ने अभद्र टिप्पणी की हैं .
गुनगुन गुप्ता को लेकर अब एक और नई खबर सामने आई है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्राइवेसी लगा दी है इसके बाद में अब कोई भी उनके वीडियो पर कमेंट नहीं कर पाएगा , लोग उनको काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों के साथ ही वीडियो पर अश्लील कमेंट भी कर रहे हैं. जिसकी वजह से गुनगुन गुप्ता काफी ज्यादा परेशान भी हो गई हैं।
यह भी देखें--Aamir Khan की बेटी इरा खान ने ने वर्कआउट के दौरान मंगेतर संग की ऐसी हरकत, लोग बोले- ‘बेशर्म औलाद’