कभी किया करते थे एक साथ तीन नौकरियां, सुबह बेचते अखवार और नाईट में किया करते होटल में सफाई ,आज इनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर तोड़ रही हैं रिकॉर्ड ….

अगर आप किसी काम को मन से करोगे तो एक दिन जरूर पूरा होगा ,काम में सिद्दत से जुट जाना चाहिए।बिना मेहनत किये कुछ भी हासिल नहीं होता है आज हम आपको एक के बारे में बताने वाले हैं जिसने एक साथ करीब तीन नौकरियां की थीं और इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी ने उनका साथ भी दिया था। गाने के शौक था लेकिन उन्होंने अपने इस स्ट्रगल के दौरान गायकी नहीं छोड़ी और लगातार ही मेहनत करते रहे और दुनिया भर में अपन गायकी से नाम बनाया ,आज दुनिया का हर एक आदमी इनकी गायकी के साथ ही एक्टिंग से वाकिफ हो गया है। इस एक्टर का नाम है गिप्पी ग्रेवाल ,आज हम आपको गिप्पी ग्रेवाल के स्ट्रगल के बारे में बताने वाले हैं…
गिप्पी ग्रेवाल आज पंजाब के एक बड़े स्टार बन चुके हैं इनको इनकी एक्टिंग के साथ-साथ गायकी के रूप में भी जाने जाते हैं। आज वह पंजाबी फिल्मों के साथ बॉलीवुड की भी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। लेकिन उनका ये स्ट्रगल काफी सालों तक चला है एक समय पर वह कनाडा में तीन-तीन नौकरियां करते थे। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि में सुबह के समय पर अखवार बेचता था और उसके बाद में एक कम्पनी में आठ घंटे की नौकरी करता उसके बाद में मैं और मेरी पत्नी कनाडा के एक वैंकूवर होटल में सफाई का काम किया करते थे।
लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी ने भी उनका साथ दिया था और वह हमेशा ही उनके साथ खड़ी रही हैं ,गिप्पी ग्रेवाल का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ है आज वह चालीस साल के हो गए हैं उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है उनकी पत्नी का नाम रवनीत कौर है और उनके तीन बेटे भी हैं। गिप्पी ग्रेवाल का पहला गाना सन 2002 में चक ले आया था ,उसके बाद में सन 2010 में 'मेल करा दे रब्बा ' आया ,उसके बाद में 2012 में ''अंग्रेजी बीट दे' आया तो वह काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को दी एक बड़ी खुशखबरी ,इस तोहफे से झूम उठेंगे सभी ग्राहक …
सिंगिंग के साथ ही उन्होंने फिर एक्टिंग में भी नाम बनाया और आज उनकी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3 ' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है ,जो पंजाबी सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। जिसका अभी हाल ही में फिल्म की पूरी कास्ट ने मिलकर सेलब्रेशन किया था। इनकी यह फिल्म मात्र 15 करोड़ के बजट में बनी थी ,इनकी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 2 ' ने भी बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ की कमाई की थी।