Honey Singh Divorce: कौन हैं टीना थडानी जिसकी वजह से हनी सिंह ने तोड़ी 12 साल की शादी , जानिए
Honey Singh Divorce: Who is Tina Thadani because of whom Honey Singh broke his 12 year old marriage, know

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
रैपर हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार का दिल्ली के कोर्ट से 12 साल बाद ऑफीशियली तलाक हो गया है. हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर मानसिक उत्पीड़न, मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और इन दोनों का मुकदमा करीब ढाई साल तक चला था लेकिन अब इनका ऑफिसियल तलाक हो चुका है. हनी सिंह को अपनी पत्नी शालिनी तलवार को तलाक के बाद में भारी रकम चुकानी होगी और सिंगर एलिमनी के तौर पर करोड़ों रुपए देने वाले हैं.
12 साल बाद टूटी शादी
हनी सिंह जो इंडिया के सबसे मशहूर रैपर हैं, जिनका असली नाम हृदय सिंह है इन्होंने शालिनी तलवार से 23 जनवरी 2011 में शादी की थी और करीब 12 साल बाद इनका रिश्ता पूरी तरह से टूट गया है ढाई साल पहले कोर्ट में एक अर्जी डाली गई थी जहां पर हनी सिंह को एक मौका देने के लिए कहा गया था लेकिन हनी सिंह अपनी बात पर अड़े रहे लेकिन अब हनी सिंह को एलिमनी के तौर पर करोड़ों रुपए देने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि शालिनी तलवार पर हनी सिंह ने एक दूसरे पर जो आरोप लगाए थे उसे भी वापस लेना पड़ेगा. आपको बता दे की शालिनी तलवार ने हनी सिंह से एलिमनी के रूप में 10 करोड रुपए मांगे थे जो घटकर अब एक करोड रुपए हो गए हैं और अब सिंगर हनी सिंह अपनी वाइफ को एक करोड रुपए जल्द ही दे देंगे.
यह भी देखें--प्रभास की फिल्म सालार के टीजर ने टाइगर-3, डंकी और गदर 2 को छोड़ा पीछे, बना डाला ये रिकॉर्ड ...
गर्लफ्रेंड बनी थी तलाक की वजह
यो यो हनी सिंह पत्नी से तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने थे वही दिसंबर में ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी ऑफिशियल जानकारी दे दी है और रैपर उनके बारे में खुलकर बातें भी करते हैं आपको बता दे कि टीना थडानी एक कनाडा एक्ट्रेस और मॉडल है जो फिलहाल में मुंबई में रहती हैं वह एक फिल्म लेकर भी सुर्ख़ियों में रहीं इन्होने 'द लेफ्टओवर्स' फिल्म का निर्देशन किया था।
यह भी देखें--Sam Bahadur Trailer: सैम बहादुर जिसने पाकिस्तान की नींव हिला दी, आ गया ट्रेलर, छा गए Vicky Kaushal