'लियो' फिल्म के आगे 'जवान' और 'पठान' ने भी टेके घुटने , लोगों ने विजय थलापति को बताया बॉक्स ऑफिस का असली किंग , पहले दिन कमाए इतने करोड़
'Jawan' and 'Pathan' also bowed before the film 'Leo', people called Vijay Thalapathy the real king of the box office, earned so many crores on the first day

Join Our Telegram Channel ..
साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म 'लियो' ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, इस फिल्म को लेकर लोगों को कई उम्मीदें थीं और इस उम्मीद को फिल्म ने बरक़रार रखा है , 19 अक्टूबर को यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई थी . पहले दिन ही इस फिल्म में तगड़ी कमाई कर दी जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. इस फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया. विजय थलापति का डंका भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बज रहा है, इसके आगे शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' फीकी की पड़ गई है.
'लियो' फिल्म के पहले दिन की इतनी कमाई
दरअसल में इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त, थलापति विजय और तृषा जैसे स्टार कास्ट मौजूद हैं. इस फिल्म की स्टोरी लोगों को काफी पसंद भी आ रही है, 'बॉक्स ऑफिस' नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने अपने ट्वीट में कहा है कि लियो फिल्म ने सभी फिल्मों की छुट्टी कर दी है और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तगड़ी कमाई की है. इस पोस्ट के मुताबिक पता चल रहा है कि इस फिल्म ने 2023 की रिलीज हुई सभी फिल्मों की रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
Highest Overseas Day 1 Indian Movies 2023
— Box Office (@Box_Office_BO) October 20, 2023
1. #Leo - 64 cr
2. #Jawan - 39 cr
3. #Jailer - 39 cr
4. #Pathaan - 36 cr
5. #PS2 - 34 cr
'लियो' फिल्म ने पहले दिन ही 64 करोड रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की है, और दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इस लिस्ट में शामिल है, इसके पहले दिन का कलेक्शन 39 करोड रुपए ओवरसीज था. तीसरे नंबर पर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' शामिल है जिसे 39 करोड़ की कमाई की थी वहीं चौथे नंबर पर 'पठान' शामिल है जिसे 36 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी देखें--World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के बीच भारत के लिए बुरी खबर, अगले मुकाबले के लिए टीम से बाहर हुआ यह मैच विनर खिलाडी
विजय थलापति को बताया बॉक्स ऑफिस का 'असली किंग '
ट्विटर पर इस पोस्ट को देखने के बाद में एक फैंस ने विजय थलापति की तारीफों के पुल बांध दिए हैं और उसने तारीफ में कहा कि 'असली किंग बॉक्स ऑफिस का सिर्फ एक ही है और वह है विजय थलापति' . वहीं दूसरे यूज़र ने कहा कि यह कलेक्शन जवान का डबल है तो शाहरुख खान कैसे किंग ऑफ ओवरसीज हो सकते हैं. वही एक यूजर ने लिखा कि टाइगर 3 इस रिकार्ड को तोड़ देगी.
यह भी देखें--Mahindra Thar: महिंद्रा थार के शौकीनों के लिए खुशखबरी, इस तारीख को उठेगा इलेक्ट्रिक थार से पर्दा, जानें खूबियां