Movie prime

Cofee With Karan : करण जौहर ने पूछा- पिछली बार से-क्स कब किया, अनन्या पांडे तपाक से बोलीं- आज सुबह किया…

Coffee With Karan: Karan Johar asked - when was the last time you had sex, Ananya Pandey said with pride - did it this morning…

 
hggf
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

करण जौहर का सबसे विवादित शो 'कॉफी विद करण' हमेशा ही विवादों में रहता है कुछ समय पहले गेस्ट के रूप में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे, करण जौहर ने दीपिका पादुकोण से कुछ ऐसे सवाल किए थे जिनका जवाब देते ही दीपिका पादुकोण की काफी ज्यादा ट्रोलिंग भी हुई थी. हाल ही में गेस्ट के रूप में अनन्या पांडे और सारा अली खान नजर आई थी. करण जौहर में शारा अली खान से अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स को लेकर कुछ ऐसी सवाल किये थे जिनका जवाब सारा अली खान ने अटपटे अंदाज में दिया. 

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में इस बार तेलुगू के जाने वाले अभिनेता विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री अनन्या पांडे गेस्ट के रूप में पहुंचे थे जहां पर अनन्या पांडे  से  करण जौहर ने कई सवाल किये थे। सीजन के चौथा एपिसोड को disney+ हॉटस्टार पर जारी कर दिया गया है करण जौहर ने अनन्या पांडे को 'चुलबुल' कहकर संबोधित किया था और उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा भी की थी. 

sd

करण जौहर ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा से पूछा कि क्या आपको 'Cheese' पसंद है जिस पर अभिनेता ने कहा कि इस बात का जवाब देने में अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं और काफी डरे हुए हैं है . दरअसल में इस का संबंध इशारा अली खान और जाह्नवी कपूर वाले एपिसोड से था जहां पर अनन्या पांडे से पूछा था कि आप विजय देवरकोंडा को पास क्यों कर रही है जैसे कि वह एक पनीर का टुकड़ा हो. 

sd

यह भी देखें--बीमार हो जाने पर अब सरकार उठाएगी पूरा खर्चा , बस करना होगा ये काम .... 

जिसका जवाब देते हुए अनन्या पांडे ने कहा कि वह पनीर के पास उसी थाली में रहना चाहेगी' करण ने इसी समय पर एक पार्टी का जिक्र करते हुए कहा की उन्होंने उसमें ऐसा क्या खास देखा है जिस पर अनन्या पांडे घबराकर कहने लगी कि कुछ नहीं देखा. बाद में करण जौहर ने पूछा कि आपके और आदित्य राय कपूर के बीच में क्या चल रहा है.

यह भी देखें--World Cup 2023, Ind Vs Aus: वर्ल्ड कप का फाइनल बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ तो ट्रॉफी किसे मिलेगी? कैसे होगा विजेता का फैसला? जानिए नियम