आ रही है 'केजीएफ चैप्टर 3' ,इस दिन होगी रिलीज़ , तोड़ देगी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड , 'डंकी' फिल्म तो इसके आगे कुछ भी नहीं ...
'KGF Chapter 3' is coming, will be released on this day, will break the records of all the films, 'Dinky' film, there is nothing beyond it...

JOin Our Telegram Channel
अगर साउथ सिनेमा की बात की जाए और उसमें 'केजीएफ' फिल्म का नाम न आए तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता, 'केजीएफ' एक कन्नड़ फिल्म है , इस फिल्म के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. 'केजीएफ चैप्टर 1' को 2018 में रिलीज किया गया था और इसके ठीक 3 साल बाद 2022 में इसके दूसरे पार्ट 'केजीएफ चैप्टर 3' को रिलीज किया गया. इस फिल्म के दोनों ही पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी और कन्नड़ सिनेमा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई. लेकिन अब फैंस इसके तीसरे पार्ट को लेकर काफी बेचैन है और बेसब्री फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट कब रिलीज किया जाएगा..
'केजीएफ 3' को लेकर आया अपडेट
मिली खबरों के मुताबिक पता चला है कि इसका तीसरा पार्ट जल्दी ही आने वाला है और इसका तीसरा पार्ट अब तक के बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. पिंकविला की हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार 'केजीएफ 3' 1978 से 1981 के बैकड्रॉप पर बनी होगी. जैसे कि दो पार्ट में दिखाया गया है कि रॉकी यानी यश सुपरस्टार इस फिल्म के विलेन को मार कर उस पर कब्जा कर लेता है और वहां पर कैदी बने हुए सभी लोगों को छुड़ा देता है.
अब इसके तीसरे पार्ट दिखाया जायेगा कि यश अब 16 देश में अपना वर्चस्व लहराएगा, फिल्म समीक्षकों का कहना है कि यह फिल्म बाकी दो फिल्मों से भी अच्छी कमाई करने वाली है और एक अलग ही लेवल पर बनाई जा रही है. इसमें सुपरस्टार यश ने अपने किरदार से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सिनेमा में भी पहचान बना ली है.
इस दिन रिलीज होगी 'केजीएफ 3'
मिली खबरों से पता चला है कि इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी और 2025 में यह फिल्मों में सिनेमाघरों में देखने को मिल जाएगी, जो कि यह यश सुपरस्टार के फैंस के लिए किसी त्योहार से काम नहीं होगा क्योंकि सभी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके दोनों भागों ने अपनी अद्वितीय कथा, शानदार चित्रण और यश की कलाकारी से दिलों में जगह बनाई थी और तीसरा पार्ट भी दुनिया भर के लोगों में अपनी पहचान बनाएगा.
यह भी देखें--Tiger 3 full movie download filmyzilla in Hindi 1080p, 720p, 480p filmyzilla Full HD video