Movie prime

सुरभि शर्मा को छोड़कर आम्रपाली के साथ में सुहागरात मनाते हुए दिखे निरहुआ , वीडियो इंटरनेट पर हो रहा तेजी से वायरल 

Leaving Surbhi Sharma, Nirahua was seen celebrating honeymoon with Amrapali, video is going viral on the internet.

 
as
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

भोजपुरी सिनेमा की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की जब बात की जाती है तो उसमें सबसे पहले सुरभि शर्मा का नाम आता है, सुरभि शर्मा अपने बोल्ड और हॉट लुक से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती है. हाल ही में उनका एक गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. सुरभि शर्मा के साथ में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार जिनकी कॉमेडी और एक्टिंग के सभी दीवाने हैं निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव नजर आ रहे हैं. निरहुआ दो एक्ट्रेस के साथ में डेट करते हुए नजर आ रहे हैं और रोमांस करते हुए भी देखा जा सकता है. 

वैसे तो भोजपुरी में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी ज्यादा मशहूर है इन दोनों की जोड़ी जिस किसी फिल्म में देखी जाती है वह फिल्म ब्लॉकबस्टर और गाना सुपर डुपर हिट हो जाता है. लेकिन इस गाने में निरहुआ बोल्ड एक्ट्रेस सुरभि शर्मा के साथ में है और यह गाना काफी ज्यादा धमाल भी मचा रहा है इनका हॉट रोमांस देखकर लोग एक बार फिर से इनके दीवाने हो गए है और लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं।  

आपको बता दे की सुरभि शर्मा और दिनेश लाल यादव का यह गाना काफी पुराना है लेकिन यह गाना इस समय पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है इस गाने का नाम है जाएं दा ऐ जान (Jaaye Da e jaan) और यह गाना उनकी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का है. वैसे तो इस फिल्म की ज्यादातर गाने सुपर डुपर हिट गए हैं उन्हीं में यह गाना भी काफी ज्यादा वायरल हुआ है. 

यह भी देखें--बॉलीवुड को नंबर 1 बनाया 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' ने, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है, 2024 में इस सुपरस्टार की फिल्म पड़ेगी सब पर भारी

वही इस गाने में देखा जा सकता है कि निरहुआ आम्रपाली दुबे के साथ भी सुहागरात मना रहे होते हैं लेकिन एक्ट्रेस सुरभि शर्मा उनका वीडियो कॉल पर गुस्सा करती हुई नजर आ रही है फिर निरहुआ उनको मनाने की कोशिश करते हैं ,निरहुआ का नटखट अंदाज वैसे भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद है और इसी अंदाज के लिए वे भोजपुरी इंडस्ट्री में जाने जाते हैं इस गाने को आप भी एसआरके नाम की यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

यह भी देखें--दिवाली पर इस बैंक ने दिया बड़ा झटका, अब महंगा पड़ेगा लोन लेना..