Nisha Gurgen Viral Video : एक बार फिर से वायरल हुई निशा गुरगेन की तस्वीरें , MMS वीडियो ने मचाया था तहलका
Nisha Gurgen Viral Video: Nisha Gurgen's pictures went viral once again, MMS video created a stir

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
टिक-टोक के समय पर शॉर्ट वीडियो बनाकर वायरल हुई निशा गुरगैन काफी ज्यादा फेमस हो गई थी, हालांकि बाद में टिकटोक को बंद कर दिया गया और इन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर अच्छी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली और आज उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर है. इंस्टाग्राम के साथ ही अब यूट्यूब पर भी उन्होंने अपना चैनल बनाकर काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. यह उस समय पर काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी जब उनका एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था.
निशा गुरगेन की वायरल तस्वीरों ने फिर मचाया बवाल
वीडियो वायरल होने की बाद में इन्हें इंस्टाग्राम के साथ ही और भी कई प्लेटफार्म पर लोग सर्च करने लगे थे , इस समय पर उनकी कुछ ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जो सुर्खियों में बनी हुई है.निशा गुरगैन की जो तस्वीर वायरल हो रही है यह उनके बेडरूम की है, निशा गुरगैन ने बेड पर लेट कर कई पोज दिए हैं ,वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी हुई है और काफी ज्यादा बोल्ड लग रही हैं।
तस्वीर में निशा गुरगैन एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं और लोग उनकी तस्वीरों पर खूब कमेंट भी कर रही है और प्यार लुटा रहे है. इनके कातिलाना लुक ने फैंस को दीवाना कर दिया है निशा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है कि ' आप जो कुछ देखते हैं उसे पर विश्वास ना करें , चीनी भी नमक जैसी होती है' उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन कमेंट से पूरी तरह से भर दिया है.
एमएमएस वीडियो से सुर्खियों में आई थी निशा गुरगैन
दरअसल में कुछ सालों पहले निशा गुरगैन के एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था और काफी ज्यादा इस वीडियो पर बवाल भी मचा था है इस वीडियो में जो सख्स नजर आ रहा था वह निशा का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा था. हालांकि बाद में निशा ने इस बात को क्लियर कर दिया कि वह उनका वीडियो नहीं है बल्कि लोग उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी देखें--बॉलीवुड के 2 खूंखार विलेन को हुआ असल राजकुमारी से प्यार, शादी के बाद जीते हैं रॉयल जिंदगी, 1 का तलाक भी हो गया?