Movie prime

उर्वशी रौतेला को फोन चोर ने भेजा ईमेल,  फोन लौटाने के बदले कर डाली ऐसी मांग

Phone thief sent email to Urvashi Rautela, made such a demand in return of returning the phone

 
Urvashi Rautela
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

Urvashi Rautela: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी भी मैच देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. इन्हीं स्टार्स में से एक थीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला। भारत की जीत पर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आईं, लेकिन जल्द ही उनकी खुशी गम में बदल गई।

दरअसल, उस मैच के दौरान उर्वशी का 24 कैरेट गोल्ड आईफोन गायब हो गया था। उनके मुताबिक, इसकी जानकारी खुद उर्वशी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। इस फोन के बारे में 5 दिनों तक कोई अपडेट नहीं मिला था। लेकिन 5 दिन बाद उर्वशी के खोए हुए आईफोन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उन्हें ईमेल से सूचित किया गया है कि उनका फोन किसी के कब्जे में पाया गया है।

उर्वशी रौतेला का आईफोन चोरी!

अब उर्वशी रौतेला ने चोरी हुए फोन को लेकर अपडेट दिया है. एक्ट्रेस ने बताया कि चोर ने उन्हें एक ईमेल भेजा था. इसमें फोन वापस करने की भी शर्त है. अगर वह उसकी शर्त मान लेती है तो वह उसका फोन लौटा देगा।

उर्वशी रौतेला को एक फोन चोर का ई-मेल मिला

खोए हुए फोन के बारे में उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि उन्हें फोन चुराने वाले शख्स का मेल मिला है. फोन चुराने वाले शख्स ने एक्ट्रेस से एक डिमांड रखी है और कहा है कि अगर वह पहले उसकी डिमांड पूरी कर दें तो वह फोन वापस ले लेगा।

Urvashi Rautela

Urvashi Rautela को  Grove Traders के नाम से एक मेल मिला, जिसका स्क्रीनशॉट उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें लिखा था-

आपका फोन मेरे पास है, अगर आप उसे वापस पाना चाहते हैं तो आपको मेरी मदद करनी होगी। मेरे भाई को कैंसर है और उसका इलाज कराना जरूरी है। अभिनेत्री ने थम्स-अप के साथ पोस्ट पर हस्ताक्षर करते हुए संकेत दिया कि वह उनकी मदद करेंगी।

यह भी देखें--दाऊद इब्राहिम का बॉलीवुड से था गहरा रिश्ता, उनकी बेटी को देख भूल जाएंगे माधुरी-मधुबाला,  लोग बोले- क्या सूरत है! 

Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि उन्हें एक मेल आया है. इसके साथ ही उन्होंने उस मेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. मेल में उनसे कहा गया था कि अगर एक्ट्रेस अपने भाई के कैंसर का इलाज कराएंगी तो वह उन्हें फोन लौटा देंगे। ईमेल में लिखा है - ''मेरे पास आपका फोन है। यदि आप इसे वापस पाना चाहते हैं तो आपको मेरी मदद करनी होगी। मेरे भाई के कैंसर का इलाज करो।”

यह भी देखें--Sofia Ansari Viral Video : चिल्लाती रहीं सोफ़िया अंसारी , वीडियो बनाता रहा शख्स , देखिये वायरल वीडियो ....