Movie prime

Raghav Chadda and Pariniti Chopda Wedding : परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्डा को दिया प्यारा सा गिफ्ट ,बॉलीवुड में हो रही चर्चा …..

 
Raghav Chadda and Pariniti Chopda Wedding : परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्डा को दिया प्यारा सा गिफ्ट ,बॉलीवुड में हो रही चर्चा …..

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने उदयपुर में सात फेरे लिए थे यहां पर फैमिली के कुछ मेंबर्स और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए, उनके शादी की कुछ तस्वीर है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा को शादी के इस खास मौके पर एक स्पेशल गिफ्ट दिया है जिसकी चर्चा भी जोर-जोर से चल रही . परिणीति ने अपने पति राघव चढ़ा के लिए एक गाना डेडिकेट किया था और वह उनको बहुत ज्यादा पसंद भी आया.

जैसा कि सभी जानते हैं कि परिणीति चोपड़ा एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगिंग भी अच्छा करती हैं और उनके कई गाने वायरल भी हो चुके हैं. उन्होंने कई ऐसे गाने हैं जो सोशल मीडिया पर उन्होंने डाले हैं, परिणीति ने शादी के इस खास मौके पर भी अपने पति राघव चढ़ा के लिए ओ पिया गाना गया. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

गाने से जाहिर किया प्यार

दरअसल में परिणीती चोपड़ा ने ओ पिया गाना गाकर रिकॉर्ड किया था , परिणीती ने अपने प्यार का इजहार इस तरह अपने पति यानी राघव चढ़ा के सामने किया. इस गाने को कंपोज गौरव दत्त ने किया इसके साथ ही इस गाने को हरजोत कौर और सनी एमआर ने लिखा है. गाना काफी ज्यादा अच्छा है और परिणीति की आवाज इस गाने को और भी ज्यादा अच्छा बना रही है गाने की बोल हैं- ओ पिया, ओ पिया, चल चलें. बाट लें गम-खुशी साथ.

https://youtu.be/ovT9-77jPCc?si=0blGAc4fCqRlumNf

India Vs Australia : तीसरे वन डे में इन खिलाडियों को दिया जाएगा आराम ,ऐसी रहेगी भारत की प्लेइंग इलेवन ,ऑस्ट्रेलिया का पूरी तरह से सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया …..

मुंबई में होगा रिसेप्शन

शादी के बाद में अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर से दिल्ली रवाना हो गए हैं . अब रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला था कि कपल्स दिल्ली और पंजाब में रिसेप्शन रखने वाले थे लेकिन अब इसको कैंसिल कर दिया गया है और अब रिसेप्शन मुंबई में रखा जाएगा जिसमें मुंबई के अपने कुछ खास दोस्त और रिलेटिव्स को इनवाइट किया जाएगा यह रिसेप्शन 4 अक्टूबर को रखा जाएगा.

Tejasvashi Yadav Viral : हाई थाई स्लट आउटफिट पहन तेजस्वी प्रकाश ने अपने हुश्न से गिराई बिजलियां, तस्वीरों देखकर लोगों के दिलों की बड़ी धड़कनें ….