Animal : बुर्ज खलीफा पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने किया कब्ज़ा , स्पेशल कट का वीडियो हुआ वायरल ....
Animal: Ranbir Kapoor's film 'Animal' captured Burj Khalifa, the video of the special cut went viral....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर रिलीज होने वाली है इस फिल्म का टीजर कोई लोगों ने खूब पसंद किया था टीजर में रणबीर कपूर का लुक और उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा दमदार लग रही है और उनके लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. 1 दिसंबर को ही विकी कौशल की फिल्म 'सेम बहादुर' भी रिलीज होने वाली है इन दोनों ही फिल्मों में जोरदार टक्कर 1 दिसंबर को देखने को मिलेगी.
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर, नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना , बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे स्टार नजर आएंगे. 17 नवंबर को दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा पर 'एनिमल' फिल्म के 60 सेकंड के टीजर को दिखाया गया था जहां पर लोगों का क्रेज अच्छा खासा देखने को मिला.
बुर्ज खलीफा पर अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' के टीजर देखने को मिला जहां पर फिल्म के स्टार कास्ट बॉबी देओल और रणबीर कपूर भी नजर आए दर्शकों को भी यह काफी ज्यादा पसंद आया. लोगों के अंदर फिल्म को लेकर बहुत ही ज्यादा क्रेज बढ़ गया है क्योंकि रणबीर कपूर की एक्टिंग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
#Animal has taken over Dubai.
— Jitu Kaler (@JituKaler) November 18, 2023
Superstar #RanbirKapoor𓃵 pic.twitter.com/4owb5lLZaa
आपको बता दो कि इस फिल्म के टीजर में रणबीर कपूर का रफ एंड टफ लुक काफी चर्चाओं में रहा है वही इस फिल्म में रणबीर कपूर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी में मक्कार' ने काफी अच्छा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था. इस फिल्म से भी लोगों काफी ज्यादा उम्मीद है.