Movie prime

बारिश में शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस के साथ बेकाबू हो गए थे रवि किशन , ऑन कैमरा करने लगे ये काम ,देखिये वायरल वीडियो .... 

Ravi Kishan went out of control with this actress while shooting in the rain, started doing this work on camera, watch viral video....

 
sd

Join Our Telegram Channel 

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर से ज्यादा एक्ट्रेस का नाम पॉपुलर है. इन अभिनेत्रियों ने भोजपुरी सिनेमा को पूरी दुनिया में मशहूर किया है। क्योंकि भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस का कूल अंदाज देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. अपने बोल्ड अंदाज से लोगों को बेचैन करने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

हालांकि ये गाना पुराना है लेकिन गाने में एक्ट्रेस रानी चटर्जी का अंदाज साफ नजर आ रहा है. गाने में रानी चटर्जी और भोजपुरी इंडस्ट्री के सीनियर सुपर कलाकार रवि किशन नजर आ रहे हैं. हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम बलमा बलमा बिंदिया काहे चूड़ी कंगना है। यह गाना रवि किशन और रानी चटर्जी की फिल्म कैसन पियावा के किरदार बा से लिया गया है.

इस गाने में रवि किशन और रानी चटर्जी की खूबसूरत केमिस्ट्री लोगों का दिल लुभा रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रवि किशन और रानी चटर्जी काफी यंग नजर आ रहे हैं. दोनों ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है और उनका रोमांस गार्डन में शुरू होता है. रवि किशन रानी चटर्जी को इम्प्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. वह अपनी हंसिया से रानी चटर्जी को प्रभावित करने की कोशिश करते रहते हैं. इस गाने को देखने के बाद आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. इस गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. 4 मई 2023 को पोस्ट किए गए इस गाने को अब तक 12000 लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने गाने को लाइक भी किया है.

यह भी देखें--India vs Bangladesh : आज पुणे के मैदान पर भिड़ेंगे भारत और बांग्लादेश के धुरंधर , 2007 का बदला लेंगे राहुल द्रविण , कैसा रहेगा मौसम, जानिए..