Movie prime

Tiger 3 Box Office Collection Day 6: दुनियाभर में तांडव मचा रही है सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' , 6 दिनों में बना दिया ये रिकॉर्ड , 'जवान' फिल्म का तोडा रिकॉर्ड 

Tiger 3 Box Office Collection Day 6: Salman Khan's film 'Tiger 3' is creating havoc all over the world, made this record in 6 days, broke the record of 'Jawaan' film

 
df
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार लोगों को बहुत सालों से था, और इस फिल्म को देखने के लिए  लोग काफी एक्साइड भी थे हालांकि अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और ताबड़तोड़ कलेक्शन भी कर रही है. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है, सिनेमा घर इस समय खचाखच भरे हुए चल रहे हैं 6 दिनों में ही सलमान खान की फिल्म 'टाइगर3' फिल्म ने 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है वही दुनिया भर में इस फिल्म में 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आए हैं. शाहरुख खान ने भी इस फिल्म में कैमियो रोल किया है. सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार छठे दिन इस फिल्म में 13 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके बाद में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 200 करोड़ के पार हो गई है. 

वहीं अगर बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म ने दुनिया भर में अभी तक मात्र पांच दिनों में 300 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म के पहले हफ्ते की कलेक्शन की बात की जाए तो उसने अपनी ओपनिंग डे पर 44 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन गिरावट देखने को मिला और दूसरे दिन 59 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. 

df

यह भी देखें--Today Gold Price : सोने के दाम में आई अब तक की भारी गिरावट , बाजार में उमड़ी भीड़ , चांदी भी हुआ सस्ता , जानिए ताजा भाव .... 

तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई और 44 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं चौथे दिन 21 करोड़ और पांचवे दिन  15 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म ने 5 दिनों में 187.5 कलेक्शन कर लिया है आपको बता दे कि सलमान खान , इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ की इस फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है.

यह भी देखें-- India Vs Australia World Cup Finel : कगारुओं से 20 साल पुराना बदला लेगी टीम इंडिया , सभी समीकरण हैं भारत के पक्ष में , आखिर क्या हुआ था सन 2003 में , जानिए .....