उर्फी जावेद के इस लुक को देख बच्चे की हुई हालत खराब, डर की वजह से नहीं उतरा अपने पापा की गोद से , लोगों ने किया ट्रोल ,देखिये वीडियो
Seeing this look of Urfi Javed, the child's condition worsened, due to fear he did not get off his father's lap, people trolled him, watch the video

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
ऊर्फी जावेद बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने अतरंगी कपड़ों के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं, ऊर्फी जावेद ने अब तक खाने-पीने, पेड़ों की छाल, और भी कई ऐसी चीज हैं जिनको उर्फी ने अपना ड्रेस बना लिया है, यह ड्रेस इतने अतरंगी होते हैं कि इनको देखने के बाद लोगों की हंसी छूट जाती है, कभी-कभी तो ऊर्फी जावेद ऐसे भी ड्रेस पहन लेती हैं जिनकी वजह से उनके बॉडी के पार्ट भी दिख जाते हैं, और उन्हें ट्रोलिंग भी होना पड़ता है . ऊर्फी जावेद का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा उर्फी की ड्रेस को देखने के बाद में डर जाता है।
ऊर्फी जावेद को देखकर रोने लगा बच्चा
दरअसल में हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ऊर्फी जावेद एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई , वीडियो में देख सकते हैं कि एक कपल अपने बच्चों को लेकर वहीं पर खड़ा है लेकिन उस समय पर तहलका मच जाता है जब वह बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है, ऊर्फी जावेद की ड्रेस को देखकर बच्चा डर जाता है. दरअसल में ऊर्फी जावेद ने व्हाइट कलर का एक फील्ड ड्रेस पहन रखा है, और इस ड्रेस में ऊर्फी जावेद के हाथ अंदर ही बंद थे .
ऊर्फी जावेद की इस ड्रेस को देखकर और उनके हाथ बाहर न होने की वजह से वह बच्चा डर जाता है और सहम जाता है. ऊर्फी जावेद जब बच्चे को गोद में लेने की कोशिश करती हैं तो वह और तेजी से रोने लगता है, ऊर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग उर्फी जावेद का एक बार फिर से मजाक उड़ा रहे हैं.
लोगों ने किया जमकर ट्रॉल
बच्चे को जोर-जोर से रोता देखकर उर्फी जावेद उससे कहने लगती हैं 'ब्रो डर क्यों रहे हो सॉरी भाई सॉरी' और फिर बच्चा अपनी मां की गोद में जाकर चुप हो जाता है, ऊर्फी जावेद बच्चों की मां से कहती हैं कि आप इसे अपनी गोद में ले लीजिए और फिर कहती है कि मैं दुआ दे सकती हूं हाथ में नहीं ले सकती. वूंपला के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया गया है जिसको अब तक लाखों लोग देख चुके हैं कैप्शन देते हुए लिखा है कि 'क्यों डर गया शायद बच्चों को लगा यह कोई US हैलोवीन है'
यह भी देखें--Chachi No 1 Part 2 Web Series On Ullu (2023) : Watch All Episodes Online
वीडियो देखने के बाद में लोग ऊर्फी जावेद को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एयरपोर्ट पर इस तरह की ड्रेस पहन कर घूमने का क्या मतलब है और कुछ लोग बोल रहे हैं कि छोटे बच्चों को रुला दिया वहीं किसी और ने लिखा कि इस भूतनी ने छोटे बच्चों को डरा दिया जो सच में भूत लग रही है.
यह भी देखें--Honda ने लॉन्च की SP125 स्पोर्ट्स एडिशन बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स