Movie prime

एक वीडियो से रातोंरात बन गई थीं स्टार, 2018 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा की गई थीं सर्च ,क्या आपने पहचाना इस एक्ट्रेस को ? 

She became a star overnight with a video, was the most searched actress on Google in India in 2018, did you recognize this actress?

 
as

JOin Our Telegram Channel 

किस्मत बदलते देर  नहीं लगती , ऐसा ही हुआ कुछ इस लड़की के साथ में और इसका एक 26 सेकंड का वीडियो सन 2018 में बहुत तेजी से वायरल हुआ था, हर किसी ने गूगल पर इसको एक बार सच जरूर किया था और लोगों के लिए यह नेशनल क्रश बन गई थी. सोशल मीडिया पर आंख मारने वाली इस लड़की का नाम है प्रिया प्रकाश वरियर , लोगों ने प्रिया प्रकाश वारियर को विंक गर्ल नाम दिया था, प्रिया प्रकाश वारियर की सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें लोग इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं , इन तस्वीरों ने लोगों के दिलों की धड़कन में बढ़ा दी है ..

एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर से खींच सबका ध्यान है 

दरअसल में प्रिया प्रकाश वरियर की सोशल मीडिया पर अभी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश को लोग पहचान नहीं पा रहे हैं. तस्वीर में देख सकते हैं कि मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी, कजरारे नैन, भीगी हुई जुल्फें और पानी में डूबा हुआ चेहरा, इस खूबसूरती ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया है और लोग उनके फैन हो गए हैं। 

सन 2018 में इनका एक आंख मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था , लोग इन्हें विंक गर्ल के नाम से पहचानने लगे थे, और जिस फिल्म का यह सीन था उसका नाम ओरू अदार लव था. इस सीन के बाद में इन्हें कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्में भी ऑफर मिलती है जिसमें उन्होंने अपना अभिनय किया. 

सफेद साड़ी में लोगों को किया दीवाना 

सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि उन्होंने एक सफेद साड़ी पहनी हुई है और मांग में सिंदूर भरा हुआ है. साथ ही माथे पर एक लाल बिंदी के साथ ही गले में एक लॉकेट पहने हुए हैं पानी के अंदर उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं जिसमें उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गई है. 

यह भी देखें--Samsung का शानदार ऑफर, 20 हजार रुपये में मिल रहा है ये दमदार 5G फोन, MRP 80 हजार रुपये, जानिए क्या है डील

बॉलीवुड में भी नजर आने वाली है प्रिया प्रकाश 

अगर प्रिया प्रकाश वरिएर की फिल्मों की बात की जाए तो वह तमिल फिल्मों के साथ ही तेलुगू, मलयालम और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रही हैं, प्रिया प्रकाश विष्णुप्रिया, श्रीदेवी बंगलो और यारियां 2 शामिल है. बॉलीवुड की फिल्म यारियां 2 में भी वह  नजर आने वाली है जिनके साथ में दिव्या खौसल कुमार, पर्ल वी पुरी औऱ यश गुप्ता नजर आएंगे.

यह भी देखें--6,000 लड़कियों का प्रपोजल ठुकरा चुका है ये एक्टर , लेकिन अभी तक हैं सिंगल ,चाचा की जिद ने बनाया सुपरस्टार ...