Movie prime

साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' इस दिन होगी रिलीज़ , अमेज़न के जंगल में हुई फिल्म की शूटिंग , तोड़ देगी सभी रिकॉर्ड ... 

South superstar Surya's film 'Kanguwa' will be released on this day, the shooting of the film took place in the Amazon jungle, it will break all records...

 
fsdf
Whatsapp JOIN US
Telegram                                    JOIN US                        
Google News JOIN US

साउथ के सुपरस्टार सिंघम सूर्या की आने वाली फिल्म 'कंगुआ' का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं और अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. यह फिल्म आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है जो फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा देगी. स्टूडियो ग्रीन से जुड़े धनंजयन ने एक इंटरव्यू में प्रौजेक्ट के बारे में कुछ खास डिटेल का खुलासा किया  है.. 

दरअसल में सूर्या  की फिल्म 'कंगुआ'  का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर भी रिलीज़ किया गया, जिसमें सूर्या का कैरेक्टर और उनका लुक बहुत ही ज्यादा अलग है. आपको बता दें कि इस फिल्म का काम नवंबर में पूरा हो जाएगा और इसका बजट काफी ज्यादा है, धनंजय ने कहा है कि जैसे ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी वैसे ही इस फिल्म की रिलीज की घोषणा कर दी जाएगी. 

as

उन्होंने बताया कि हाल ही में इसका एक सूट थाईलैंड में किया गया है और यह फिल्म कंगुवा टॉलीवुड इंडस्ट्री की हिट मगाधीरा की तर्ज पर होगी. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मैकर्स इसके दूसरे पार्ट को बनाने की सोच रहे हैं और इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा हाई है, जितनी बजट में बॉलीवुड की चार फिल्में बन जाती हैं उतना इस फिल्म का बजट रखा गया है. 

'कंगुवा 'टॉलीवुड इंडस्ट्री की हिट मगाधीरा की तर्ज पर होगी. इस फिल्म में सूर्या के साथ में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और कुछ दिन पहले ही इसका एक टीजर रिलीज किया गया था. इस फिल्म के टीज़र को देखने के बाद सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे अगर इस फिल्म की बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट 300 से 350 करोड़ है.

यह भी देखें--SELL OLD COIN:  नौकरी की चिंता छोड़ो, इन सिक्कों के बदले पाएं लाखों रुपये, जाने बेचने के तरीके