Movie prime

15 लोगों को बुलाकर डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस से शूट कराया न्यू’ड सीन, बिना कपड़ों के ऐसे हुई शूटिंग , छूट गया था पसीना .... 

The director called 15 people and got this actress to shoot a nude scene, shooting was done without clothes like this, I was sweating...

 
sd
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

फिल्में में कई बार ऐसे सीन भी शूट करने पद जाते हैं जिनको करते समय एक्टर और एक्ट्रेस काफी ज्यादा असहज महसूस करते हैं , और ऐसे सीन को करते समय पर काफी ज्यादा अनकंफरटेबल भी होते है. कई बार बोल्ड सीन को करते समय पर एक्ट्रेस के पसीने छूट जाते हैं, क्योंकि शूटिंग के समय पर वहां पर बहुत सारे लोग भी मौजूद होते हैं जिनके सामने बोल्ड सीन करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको एक ' अदाई' फिल्म की एक ऐसी सीन के बारे में बताने वाले हैं जिनको करते समय पर एक्ट्रेस अमला पॉल को काफी ज्यादा दिक्कतें हुई थी. 

दरअसल में अ'दाई' फिल्म में एक सीन को शुरू करते समय पर एक्ट्रेस अमला पॉल ने पूरी जान लगा दी थी क्योंकि किसी भी इंटीमेट सीन को करते समय पर काफी ज्यादा मुश्किल होती हैं . फिल्म में एक न्यूड सीन को शूट करते समय पर एक्ट्रेस को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , एक्ट्रेस ने फिल्म के इस न्यूड सीन  को शूट करते समय हुई दिक्कतों का खुलासा एक इंटरव्यू में किया है. 

sd

अभिनेत्री ने इंटरव्यू के दौरान सीन से सम्बंधित बातों को शेयर करते हुए बताया कि उन्हें न्यूड सीन को शूट करते समय पर काफी ज्यादा दिक्कत हुई थी क्योंकि उस समय सेट पर 15 लोग मौजूद थे  और इतने लोगों के सामने सीन करते समय पर काफी ज्यादा अपने आप को मजबूत भी करना पड़ा था.फिल्म में अमला के न्यू’ड सीन की एक झलक देखने को मिली थी। 

sd

इस सीन को लेकर मीडिया पर भी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी और एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी हुई थी . इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बातों को शेयर करते हुए बताया कि 'मैं इस सीन को लेकर काफी ज्यादा नर्वस थी और जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक थी कि आखिर सेट पर क्या होने वाला है और कितने लोग मौजूद होंगे. क्या वहां पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात होंगे या नहीं? 

यह भी देखें--भरी महफिल में डांस करते-करते Oops Moment का शिकार हुई सपना चौधरी, डांस करते वक्त दिख गया सबकुछ

27 वर्षीय अमला ने आगे बताया कि ‘शूट के दिन डायरेक्टर ने लोकेशन पर सिर्फ 15 लोग ही रखे थे, इस सीन को शूट करते समय पर मुझे क्रू मेंबर से काफी ज्यादा हिम्मत मिली थी और उन्होंने मुझे सीन को करते समय पर काफी ज्यादा हौसला भी दिया था एक्ट्रेस ने आगे बताया कि फिल्मों की कहानी रे’प विक्टिम और उसका न्याय पाने के लिए संघर्ष और फिर उसके बदले पर आधारित होती थीं और मुझे ऐसे किरदार नहीं निभाने थे’।

यह भी देखें--सालों बाद छलका शिल्पा का दर्द, कहा – मैं जब 22 साल की थी तब पहली बार अक्षय कुमार  ने बनाये थे मेरे साथ शाररिक संबंध .....