Movie prime

प्रभास की फिल्म सालार के टीजर ने टाइगर-3, डंकी और गदर 2 को  छोड़ा पीछे,  बना डाला ये रिकॉर्ड ... 

The teaser of Prabhas' Salaar left Tiger-3, Dinky and Gadar 2 behind, made this record...

 
sd
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

इस साल ऐसी फिल्में रिलीज हुई जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इन फिल्मों में दमदार एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिला. इस साल रिलीज हुई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. वही इस साल रिलीज हुए प्रभास की फिल्म सालार पार्ट -1  सीजफायर के टीजर भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। इस साल सालार पार्ट -1  सीजफायर के खूब टीजर ने अमिट छाप छोड़ी है,बता दें सालार: पार्ट 1 - सीजफायर के टीजर में जिस अनोखी दुनिया की झलक  फैन्स और सिनेलवर्स को मिली थी उससे वो बेहद इंप्रेस हुए थे. 

आपको बता दे कि इस फिल्म का डायरेक्शन केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है,  जो ब्लॉकबस्टर गए। . सालार पार्ट 1 के टीजर ने लोगों के सामने एक ऐसा विजुअल एक्सपीरियंस पेश किया है जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है. इस फिल्म के तेजर ने रिलीज होते ही जवान , पठान,  टाइगर 3 ,ग़दर 2 और जेलर जैसी टीजर को भी पीछे छोड़ दिया है. 

fgd

 सालार: पार्ट 1 - सीजफायर  टीजर को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है. सालार पार्ट-1 के टीजर ने 24 घंटे में 84 मिलियन व्यूज प्राप्त किए हैं। वहीं अगर अन्य फिल्मों की बात की जाए तो लियो फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटे में 24 मिलियन व्यूज डंकी ड्रॉप-1 24 घंटे में 73 मिलियन  व्यूज प्राप्त किये।  वहीं ग़दर-2 के ट्रेलर ने 41 मिलियन व्यूज बटोरे है. 

यह भी देखें--Sam Bahadur Trailer: सैम बहादुर जिसने पाकिस्तान की नींव हिला दी, आ गया ट्रेलर, छा गए Vicky Kaushal

सालार पार्ट -1 के टीजर को विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इस टीजर को 24 घंटे में 83 मिलियन व्यूज प्राप्त हुए हैं जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड बन गया है अभी तक रिलीज हुई किसी भी फिल्म के टीजर ने इतने न्यूज़ नहीं प्राप्त किए थे. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. वही इस फिल्म में  प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं.

यह भी देखें--Free Ration Scheme: देश के 80 करोड़ लोगों को PM मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा, पांच साल और मिलेगा मुफ्त में राशन