6,000 लड़कियों का प्रपोजल ठुकरा चुका है ये एक्टर , लेकिन अभी तक हैं सिंगल ,चाचा की जिद ने बनाया सुपरस्टार ...
This actor has rejected the proposal of 6,000 girls, but is still single, uncle's insistence made him a superstar...

JOin Our Telegram Channel
साउथ के जाने-माने सुपरस्टार और बाहुबली फैन प्रभास को आज दुनिया भर में लोग जानते हैं उनकी फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' ने दुनिया भर में अच्छी कमाई की थी, आज प्रभास अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं, प्रवास की लाइफ काफी ज्यादा दिलचस्प रही है, एक वक्त ऐसा भी था जब प्रभास फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे लेकिन उनके चाचा की जिद की वजह से फिल्मों में एंट्री ली और आज उनके स्टारडम बहुत ज्यादा बढ़ गया है, अब उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिट हो जाती है लोग उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं आज हम आपको प्रभास से जुड़ी हुई कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे..
प्रभास के फिल्मों में आने की कहानी
बाहुबली फेम प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को साउथ के सबसे प्रसिद्ध डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उप्पलापती सूर्या नारायण के घर हुआ था, फिल्मी बैकग्राउंड होने पर भी यह फिल्मों मैं नहीं आना चाहती थी, प्रभास का दिलचस्प होटल में था और वह बिजनेसमैन बनना चाहते थे लेकिन उनके घर वाले उन्हें हीरो बनते देखना चाहते थे, लेकिन अपने परिवार वालों और अपने चाचा की वजह से उन्हें झुकना पड़ा और उसके बाद में इन्होंने सन 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से डेब्यू किया लेकिन उन्हें इस फिल्म से ज्यादा पहचान नहीं मिली लेकिन दो साल बाद 2004 में जब उनकी फिल्म 'वर्षम' आई, तब उन्हें साउथ इंडस्ट्री में पहचान मिल गई.
इस फिल्म से शुरू हुआ प्रभास का स्टारडम
शुरुआत में प्रभास की फिल्में ज्यादा नहीं चली थी और उन्हें थोड़ी दिक्कत भी हुई थी लेकिन सन 2005 में आई फिल्म 'छत्रपति' जिसका डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था इस फिल्म से प्रभास को अच्छी पहचान मिली और उनके स्टाइल को लोग कॉपी करने लगे उसके बाद में उनकी फिल्में 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट' और 'रेबल' आई, और साउथ सिनेमा को एक नया स्टार मिल गया और लोगों ने प्रभास को एक नाम दे दिया 'रिबेल स्टार'.
यह भी देखें--Haryana: इन जगहों तक पहुंचेगा पानी, KMP के साथ बिछेगी पाइप लाइन
6000 लड़कियों का दिल तोड़ चुके हैं प्रभास
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह बात बिल्कुल सत्य है बाहुबली के अमरेंद्र बाहुबली यानी प्रभास अब तक 6000 लड़कियों का दिल तोड़ चुके हैं, बाहुबली फिल्म के बाद में उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई और उनके पास में शादी के प्रपोजल आने लगे. इस फिल्म के बाद में उनके पास 6000 लड़कियों के शादी के प्रपोजल आए , लेकिन खबरों से पता चला है कि उनके घर वालों ने उनकी शादी कहीं और फिक्स कर दी है.
अपने फैंस से काफी जुड़े हुए हैं प्रभास
प्रभास एक्टिंग के साथ में सोशल वर्क भी खूब करते हैं और उन्हें सामाजिक कार्य करना काफी ज्यादा पसंद भी है. दरअसल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास को पता चला कि उनकी एक फैंस को कैंसर है, और जब प्रभास को यह बात पता चली तो उन्होंने बीच में ही फिल्म की शूटिंग छोड़ दी और फैन से मिलने अस्पताल चले गए, उन्होंने बहुत देर तक अस्पताल में बच्चे के साथ में समय बताया लेकिन बाद में पता चला कि उसे बच्चों की मौत हुई इसके बाद भी काफी दुखी भी हुई थी.
यह भी देखें--अब सेविंग अकाउंट में 30,000 हजार से ज्यादा रुपये जमा करने पर बंद कर दिया जायेगा खाता , आरबीआई ने जारी किया नियम....