Movie prime

हेमा मालिनी से नजदीकियां बढ़ाने के लिए धर्मेंद्र ने शूटिंग पर सरेआम कर दी थी ये हरकत, सभी लोग हो गए थे हैरान ... 

To increase his closeness with Hema Malini, Dharmendra did this act publicly during the shooting, everyone was shocked...

 
as
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

बॉलीवुड के महान कलाकार धर्मेंद्र ने अपनी ड्रीम गर्ल को पानी के लिए हर तरह के काम किए थे और उन्होंने खूब पापड़ बेले थे, उनकी प्रेम की कहानी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा ही होती रहती हैं और इनसे जुड़ी कई कहानियां भी हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में इस कदर पागल थे कि वह उनका फिल्म की सेट पर पीछा भी किया करते थे. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी, और इन दोनों की शादी सन 1980 में हुई थी. 

धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर था, उनकी पहली पत्नी से चार बच्चे हैं. हालांकि जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी पसंद आने लगी तो वह उनके प्यार में पागल हो गए. आज हम आपको धर्मेंद्र और और हेमा मालिनी से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने वाले हैं यह गुस्सा इन दोनों की प्रेम की शुरुआत का है, जब दोनों की आपस में नजदीकियां बढ़ने लगी थी. 

फिल्म शोले से जुड़ा हुआ है यह किस्सा 

sd

दरअसल में हम आपको जिस किस्से के बारे में बताने वाले हैं वह फिल्म शोले से जुड़ा हुआ है, शोले फिल्म सन 1975 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म उस समय पर ब्लॉकबस्टर गई थी. इस फिल्म ने उस समय पर दोस्ती को काफी ज्यादा आगे बढ़ा दिया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान मुख्य भूमिका में थे. 

हेमा मालिनी से नजदीकी बढ़ाने के लिए धर्मेंद्र अपनाई यह ट्रिक 

70 के दशक में हेमा मालिनी के पीछे बॉलीवुड के कई बड़े स्टार पड़े थे और उसमें एक नाम धर्मेंद्र का भी था, उन्हीं दिनों धर्मेंद्र हेमा मालिनी से प्यार करने लगे थे, और फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पास बार-बार आने के लिए धर्मेंद्र सीन को ठीक से नहीं करते थे और दिन के कई बार रीटेक लेने पड़ते थे. और ऐसे एक दूसरे उनके नजदीक आने लगे. 

यह भी देखें--इस देश में हर पुरुष को करनी पड़ती हैं दो शादी , मना करने वाले व्यक्ति को दी जाती है उम्र कैद की सजा ,जानिए इस देश के बारे में .... 

संजीव कुमार से लिया था बदला 

as

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार 'शोले' फिल्म के एक्टर संजीव कुमार ने भी हेमा मालिनी को प्रपोज करने के लिए कोशिश की थी, लेकिन उस समय पर हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र को पसंद करने लगी थी, ऐसा भी बताया जाता है कि संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को प्रपोज किया था और यह बात जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को बताई तो उन्होंने संजीव कुमार के कई सीन कटवा दिए थे.

यह भी देखें--बोल्ड काजल राघवानी को देखकर अपने आप पर कण्ट्रोल नहीं कर पाए खेसारी लाल यादव, करने लगे ये हरकतें ,देखिए वायरल वीडियो....