Movie prime

सना खान को खुश करने के लिए शौहर ने बुर्ज खलीफा में पिलाई 24 कैरेट सोने वाली चाय, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश .... 

To please Sana Khan, husband served her tea with 24 carat gold in Burj Khalifa, you will be shocked to know the price....

 
sd
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

एक्ट्रेस सना खान ने शादी के बाद से बॉलीवुड को पूरी तरह से बाय - बाय कर दिया है एक्ट्रेस  गुजरात के मौलवी से शादी करने के बाद में बहुत ज्यादा सुर्ख़ियों में रही थीं और  अब अपनी लाइफ स्टाइल से सुर्खियां बटोर रही है. सना खान अब अपनी आलीशान जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ में शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की है इन तस्वीरों में वह 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड टी पीती हुई नजर आ रही है , इस 24 कैरेट गोल्ड टी की कीमत काफी ज्यादा है जिसे जानने के बाद में आप भी हैरान रह जाओगे. 

सना खान ने शेयर की तस्वीर 

आपको बता दे की सना खान जिस चाय की चुस्की ले रही है वह कोई आम चाय नहीं बल्कि उसकी कीमत बहुत ही ज्यादा है इसे 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड वाली चाय की कीमत जानने के बाद में आप भी हैरान हो जायेंगे . सना खान दुबई में अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ में वेकेशन का आनंद ले रही है और सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय हैं। 

गोल्ड प्लेटेड चाय की कीमत

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें देख सकते हैं कि वह सोने की चाय और लजीज ब्रेकफस्ट का आनंद ले रही है. जिसे देखने के बाद में फेस काफी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं .सना खान बुर्ज खलीफा के Atmosphere Lounge में ठहरी थीं , इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने # Atmosphere लिखा है. इस गोल्ड प्लेटेड चाय की कीमत 160 दिरहम यानी करीब 3,190 रुपये है. 

यह भी देखें--Banks holiday in December 2023 : दिसंबर  महीने कुल 18 दिन बंद रहेंगे बैंक,  चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट