Movie prime

जब शाहरुख़ खान को ट्रैन में महिला ने मार दिया थप्पड़ , कर दी थी  ये हरकत , इंटरव्यू में किया खुलासा .... 

When a woman slapped Shahrukh Khan in the train, she did this act, revealed in the interview...

 
gfhf
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनियाभर में किंग खान के नाम से पहचान बनाने वाले शाहरुख खान का कैरियर इस समय पर पीक पर चल रहा है उनकी लगातार दो फिल्में इस साल ब्लॉकबस्टर गई है. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जवान' ने भी 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है और उनकी लगातार दो रिलीज हुई फिल्में में 1,000 करोड रुपए से ऊपर का कलेक्शन किया है. शाहरुख खान अपनी विनम्र स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं इसलिए लोग उन्हें खूब प्यार करते हैं, एक बार शाहरुख खान को एक महिला ने ट्रेन में थप्पड़ जड़ दिया था फिर भी किंग खान ने उस महिला से कुछ नहीं कहा, आईए जानते हैं आखिर उस दिन क्या हुआ था? 

ट्रेन में महिला ने मारा थप्पड़ 

l;l

दरअसल में यह किस्सा उस समय का है जब शाहरुख खान फिल्मों में तो काम कर रहे थे लेकिन उनकी पहचान ज्यादा खास नहीं थी, उस समय पर शाहरुख सुपरस्टार नहीं थे, शाहरुख खान उस समय  पर दिल्ली में रहते थे और मुंबई की ट्रेनों के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी, शाहरुख खान अपने दोस्तों के साथ ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर मुंबई से दिल्ली के लिए आ रहे थे. 

जैसे ही ट्रैन आई तो उनका लगा कि उनकी ट्रैन आ गई है और अब वह अपनी सीट पर बैठ जाएंगे , वह  ट्रेन में घुस गए लेकिन उस समय पर वहां पर एक लोकल ट्रेन पहुंच गई, लेकिन जब लोकल ट्रेन में पैसेंजर चढ़े तो शाहरुख खान ने कहा कि यह  मेरा बर्थ है और इस पर कोई नहीं बैठेगा . 

यह भी देखें--Onion Price : सरकार द्वारा जारी किया गया प्याज का नया रेट , यहां पर आधार कार्ड दिखाकर मिल रहा प्याज मात्र 25 रुपये किलो के हिसाब से....

शाहरुख़ खान रहे मौन 

ujgjg

शाहरुख खान ने एक महिला को देखकर कहा कि आप इस पर बैठ सकती हैं लेकिन और कोई नहीं बैठ सकता है शाहरुख खान की सीट पर वह महिला जाकर बैठ गई लेकिन उसने शाहरुख खान को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, और महिला ने कहा कि मैं तो बैठूंगी ही साथ में मेरे साथ वाले भी बैठेंगे तब शाहरुख खान को पता चला कि यह  यहां की लोकल ट्रेन है. 

इस किस्से को शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था शाहरुख खान को जब उस महिला ने बुरा भला कहा था उस समय शाहरुख खान विनम्र रहे और उन्होंने उस महिला से कुछ भी नहीं कहा. यही स्वभाव उनका लोगों को पसंद आता है और लोग इसीलिए शाहरुख खान को खूब प्यार करते हैं.

यह भी देखें--Dream 11 पर ऐसे बनाएं टीम, किसी का बाप नहीं रोक पायेगा जीतने से – Dream11 Team