Movie prime

जब 51 साल के बुढ़ापे में तब्बू ने अपने बच्चे की उम्र के इस नाबालिक लड़के के साथ किया मुंह काला, सच्चाई सुन उड़ जाएंगे पैरों तले जमीन….

 
जब 51 साल के बुढ़ापे में तब्बू ने अपने बच्चे की उम्र के इस नाबालिक लड़के के साथ किया मुंह काला, सच्चाई सुन उड़ जाएंगे पैरों तले जमीन….

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अपने समय की सबसे अच्छी अभिनेत्री मानी जाती हैं ,उन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर के साथ में काम किया है ,और वह अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं ,उनको लास्ट टाइम 'भूल भुलैया2 'में देखा गया था। जिसमें उन्होंने डबल रोल किया था। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने अपने से कई साल छोटे एक्टर के साथ में बोल्ड सीन दिए हैं ,जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।

एक्ट्रेस ने दिए अपने से 25 साल छोटे एक्टर के साथ बोल्ड सीन

जब 51 साल के बुढ़ापे में तब्बू ने अपने बच्चे की उम्र के इस नाबालिक लड़के के साथ किया मुंह काला, सच्चाई सुन उड़ जाएंगे पैरों तले जमीन….

दरअसल में तब्बू की एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है ,इस सीरीज में उनके साथ में शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर हैं ,ईशान अभी २५ साल के हैं ,वहीँ तब्बू की उम्र 50 साल है। यह सीरीज इसी वजह से चर्चाओं में है ,ये सीन इतने बोल्ड हैं कि लोग तब्बू के करैक्टर पर भी सवाल उठाने लगे हैं। दोनों इस सीरीज में कई बार किस करते हुए नजर आते हैं।

तब्बू ने निभाया है कोठे वाली का रोल

जब 51 साल के बुढ़ापे में तब्बू ने अपने बच्चे की उम्र के इस नाबालिक लड़के के साथ किया मुंह काला, सच्चाई सुन उड़ जाएंगे पैरों तले जमीन….

दरअसल में ये सीरीज विक्रम सेठ के नोबेल पर आधारित है ,आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वेब सीरीज साल 1950 के आसपास का उत्तर प्रदेश और कोलकाता पर आधारित है ,और इसकी कहानी भी बहुत ज्यादा दमदार है , इस वेब सीरीज में तब्बू और इशान खट्टर के अलावा जाने-माने अभिनेता राम कपूर, नमिता दास, विजय वर्मा, रणवीर शोरी, रणदीप हुड्डा और रसिका दुगल जैसे कई कलाकारों ने काम किया था।

तब्बू का वर्क फ्रंट

जब 51 साल के बुढ़ापे में तब्बू ने अपने बच्चे की उम्र के इस नाबालिक लड़के के साथ किया मुंह काला, सच्चाई सुन उड़ जाएंगे पैरों तले जमीन….

अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग पूरी की है और यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई , यह उनके अजय देवगन के साथ नौवीं फिल्म है! दरअसल में अजय और तब्बू की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी रही है,और दोनों की केमिस्ट्री काफी मिलती जुलती है।