इस फिल्म को सिनेमाघरों में 30 सालों बाद दोबारा किया गया रिलीज, तो फैन्स ने सिनेमाघरों में मचा डाला गदर , देखिए वीडियो ....
When this film was re-released in theaters after 30 years, the fans created a ruckus in the theaters, watch the video....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
इन दोनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही पता चल जाता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी या नहीं. लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी है जो पांच या 10 साल बाद नहीं बल्कि 30 सालों बाद भी चर्चा में बनी रहती है. ऐसी ही साउथ की एक आईकॉनिक फिल्म है जिसको 30 सालों बाद सिनेमाघर में रिलीज किया गया इस फिल्म ने इतने सालों बाद भी 7 करोड़ की कमाई कर ली. वही इस फिल्म का क्रेज कुछ जगहों पर तो इतना ज्यादा था कि साल भर यही फिल्म सिनेमाघर में चलती रही. कुछ दिन पहले ही यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज की गई जहां पर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली.
फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा था कि कुछ जगह पर तो सिनेमा घर के 4 शोज की स्क्रीनिंग करनी पड़ी. पुलिस को भी इस भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था, आप वीडियो में देख सकते हैं कि इस फिल्म को लेकर लोगों के अंदर कितना क्रेज देखा जा रहा है. लोगों की अच्छी खासी भीड़ 30 सालों बाद भी इस फिल्म को देखने जा रही है.
Manichitrathazhu, the most iconic film of the Malayalam cinema industry, made a comeback to the theaters after 30 years at Keraleeyam yesterday.
— Advaid അദ്വൈത് (@Advaidism) November 4, 2023
The crowd at Kairali Theatres in Trivandrum was so enormous that the number of shows was increased from one to four.
The GOAT movie. pic.twitter.com/0HonPugWBr
दरअसल में फिल्म को 25 दिसंबर 1993 में रिलीज किया गया था फिल्म में मोहनलाल , सुरेश गोपी, शोभना, नेदुमुदी वेनु जैसे मुख्य कलाकार थे. वही इस फिल्म का नाम 'मणिचित्रताझु' था. 30 साल बाद इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए लोगों ने एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म को 30 साल बाद रिलीज किया गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग की अच्छी खासी भीड़ है वही लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं 30 साल बाद इस फिल्म के क्रेज को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं, और लोग इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं अगर इस फिल्म के कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म में एक पुराने बंगले में एक निषिद्ध कमरे को खोला जाता है, जिसमें प्रतिशोधी डांसर की भावना प्रकट होती है. बॉलीवुड में भी इस फिल्म का रीमेक भूल भुलैया बन चुका है.