Movie prime

रश्मिका और कटरीना कैफ के बाद अब सारा तेंदुलकर हुईं डीपफेक का शिकार , इस क्रिकेटर के साथ दिखी तस्वीर  ..... 

After Rashmika and Katrina Kaif, now Sara Tendulkar becomes victim of deepfake, picture seen with this cricketer.....

 
sd
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

कुछ दिन पहले बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना का एक डीप फेक वीडियो खूब वायरल हुआ था इस वीडियो में इनफ्लुएंसर जारा पटेल के चेहरे पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया था. इसके बाद में रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस आए थे और उन्होंने पोस्ट भी किए थे. रश्मिका मंदाना के बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का भी एक फेक वीडियो वायरल हुआ था यह टाइगर 3 के सेट का था लेकिन अब क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का एक डीपफेक फोटो वायरल हो रहा है जो एक क्रिकेटर के साथ में है. 

शुभमन गिल के साथ सारा का फेक फोटो हुआ वायरल 

sd

दरअसल में जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का है यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि 'सारा तेंदुलकर ने शुभ मंगल संग रिलेशनशिप पर अपनी मोहर लगा दी है' और कैप्शन लिखकर तस्वीर को शेयर कर दिया गया है, हालांकि यह फोटो फेक है और इसे एडिट करके पोस्ट किया गया है.. 

भाई की साथ है सारा तेंदुलकर का फोटो 

df

काफी खोज बीन करने के बाद में पता चला कि यह सारा तेंदुलकर का फोटो उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ है और इस फोटो को 24 सितंबर को अर्जुन तेंदुलकर के साथ सोशल मीडिया पर सारा ने शेयर किया था, लेकिन एक तस्वीर को सोशल मीडिया हैंडल से उठाकर उसे एडिट करके शुभमन गिल के साथ में जोड़ दिया गया.

यह भी देखें--मोहम्मद शमी को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिया शादी करने का ऑफर , लेकिन रखी ये शर्त ...