Movie prime

India Vs Australia World Cup Finel : विश्व कप के फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने रोहित और विराट नहीं,  बल्कि इस खिलाडी को बताया टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा ..... 

India Vs Australia World Cup Final: Before the final match of the World Cup, Australia captain Pete Cummins called this player, not Rohit and Virat, the biggest threat to the team.....

 
xc
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने फाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बात कही है जो सुर्खियों में बनी हुई है. पेट कमिंस ने मोहम्मद शमी को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है उन्होंने कहा मोहम्मद शमी इस समय पर अच्छे फॉर्मेट में चल रहे हैं. 

दरअसल में हाल ही में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि हमारी टीम को सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली और रोहित शर्मा से नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से है. इस समय पर वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं. उन्हें शुरुआत के चार मैचों में भले ही मौका ना मिला हो लेकिन हार्दिक पांड्या की चोटिल हो जाने के बाद में टीम में एंट्री ली और सभी विरोधी बल्लेबाजों के लिए काल बन गए हैं. 

sd

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने अभी तक छह मुकाबले इस विश्व कप में खेले हैं और 23 विकेट झटक लिए है. ऑस्ट्रेलिया वर्सेस भारत के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले जब पेट कमिंस से पूछा गया कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती कौन सा खिलाड़ी है तो उन्होंने बताया कि 'भारत काफी अच्छी टीम है और मोहम्मद शमी हमारी टीम के लिए एक बड़ा खतरा है'. 

df

यह भी देखें--Tiger 3 Box Office Collection Day 6: दुनियाभर में तांडव मचा रही है सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' , 6 दिनों में बना दिया ये रिकॉर्ड , 'जवान' फिल्म का तोडा रिकॉर्ड 

अहमदाबाद की पिच को लेकर भी पेट कमिंस ने एक बात कही यहां पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि आईसीसी के सलाहकार एटकिंसन ने पिच बदलने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउट मैच नई पिच पर ही आयोजित किये जाने चाहिए। 

यह भी देखें--India Vs Australia World Cup Finel : कगारुओं से 20 साल पुराना बदला लेगी टीम इंडिया , सभी समीकरण हैं भारत के पक्ष में , आखिर क्या हुआ था सन 2003 में , जानिए .....