Movie prime

कोहली-रोहित का हाथ थामा, शमी को लगाया गले , पीएम मोदी ने भारतीय टीम का ऐसे बढ़ाया हौसला

Held Kohli-Rohit's hand, hugged Shami, PM Modi encouraged the Indian team like this

 
xc
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

विश्व कप हारने के बाद में भारतीय टीम काफी ज्यादा दुखी और कुछ खिलाड़ी रट  हुए भी दिखाई दिए थे जिनका हौसला बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद  ड्रेसिंग रूम में गए थे. ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उनका हौसला भी बढ़ाया . वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नरेंद्र मोदी ने गले लगा कर शांत्वना भी दी थी जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, और सभी लोग प्रधानमंत्री की तारीफ भी कर रही है. 

विश्व कप हारने के बाद में पीएम नरेंद्र मोदी सीधे भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है , जहां पर मोदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाथ पकड़ कर कहा कि आप 10 मैच जीतकर आए हैं, यह सब तो होता ही रहता है मुस्कुराइए भाई , देश आप लोगों को देख रहा है. इसके बाद में प्रधानमंत्री भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी बात करते हैं और कहते हैं कि 'आप लोगों ने बहुत मेहनत की है लेकिन कोई बात नहीं ऐसा तो होता ही रहता है'....


बाद में प्रधानमंत्री रविंद्र जडेजा से भी मिलते हैं और उनसे गुजराती में बात करते हैं वही मोहम्मद शमी को गले लगा कर कहते हैं कि आपने इस बार काफी अच्छा किया है, और सभी खिलाड़ियों की पीठ थापा कर उनको बधाई भी देते हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह से मिलते हैं और उनसे कहते हैं 'कि आप तो गुजराती बोल लेते होंगे जिसके जवाब में बुमराह कहते हैं कि थोड़ा-थोड़ा'. 

dff

प्रधानमंत्री सभी खिलाड़ियों से मिलते हैं और उनको लगाते हैं  और कहते हैं कि यह सब तो होता ही रहता है लेकिन आपने अच्छा क्रिकेट खेले , एक दूसरे का हौसला इसी तरह बढ़ाते रहिए और आगे बढ़ते रहिए 'जब आप लोग फ्री होंगे तो मैं आपसे मिलने दिल्ली अवश्य आऊंगा और आप लोगों से मिलकर बातें भी करनी है मेरी तरफ से निमंत्रण है आप सभी को'.

यह भी देखें--Gungun Gupta Park Video : गुनगुन गुप्ता ने पार्क में भी की थी ऐसी हरकत ,  MMS के बाद वायरल इस नए वीडियो ने मचाया बवाल ...