World Cup Finel India Vs Australia : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 240 रनों का लक्ष्य , क्या इस मैच में मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से कर पाएंगे कारनामा ? लोग कर रहे हैं दुआएं ....
World Cup Final India Vs Australia: India gave Australia a target of 240 runs, will Mohammed Shami be able to achieve the feat with his bowling in this match? People are praying...

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे है विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 240 रनों टारगेट दिया है जहां पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन बनाने होंगे. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में भारत की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई.अब पूरी दारोमदार गेंदबाजों के ऊपर है .
रोहित शर्मा ने दिलाई अच्छी शुरुआत
बल्लेबाजी करने उतरे भारत के ओपनर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी और उन्होंने 31 गेंद में 47 रन बनाए जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के भी लगाए . इस मैच में शुभमन गिल बल्ला खास कमाल नहीं कर पाया और शुभ्मन गिल मिचेल स्टार्क की गेंद पर एडम जम्पा को अपना कैच दे बैठे. अगले ओवर में ही ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर रोहित शर्मा ट्रैविस हेड को अपना कैच दे बैठे।
विराट कोहली और के एल राहुल ने पारी को संभाला
विराट कोहली और के एल राहुल ने पारी को संभालते हुए एक अच्छी साझेदारी निभाई, इस मैच में भी विराट कोहली ने शानदार अर्ध शतक लगाया विराट कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन बनाये. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेंट कमिंस की गेंद पर विराट कोहली अपना विकेट गँवा बैठे . इसके बाद में केएल राहुल ने 107 दोनों में 66 रनों की पारी खेली और मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे।
क्या मोहम्मद शमी कर पाएंगे कारनामा ?
भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 240 रनों का टारगेट दिया है और अब पूरी दारोमदार भारत के गेंदबाजों के ऊपर है, पिछले सेमीफाइनल मैच में अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के लिए काल बनने वाले मोहम्मद शमी क्या इस मैच में भी कमाल कर पाएंगे , यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प रहेगा।
यह भी देखें--31 दिसंबर से ऑनलाइन पेमेंट बंद ? बंद हो जाएंगी Google Pay, Paytm और PhonePay UPI ID, जानिए क्यों?