मैक्सवेल ने खेली वनडे इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी, सचिन तेंदुलकर से लेकर शोएब अख्तर ने मैक्सवेल की तारीफ में लिख दी ये बात .....
Maxwell played the best innings in ODI history, everyone from Sachin Tendulkar to Shoaib Akhtar wrote this in praise of Maxwell...

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए कल के मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने ऐसी पारी खेली जिसको हमेशा ही क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा. उनकी पारी की बदौलत ही कल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जहां 91 रन पर अपने सात विकेट गवा दिए थे उस समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के जीतने की कोई उम्मीद ही नहीं है. लेकिन बाद में ऐसा सैलाब आया कि अफगानिस्तान की गेंदबाजों की जमकर धुलाई की गई. ऐसा कोई गेंदबाज नहीं था जिसकी अच्छे से धुलाई नहीं की गई हो और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच अपने नाम कर लिया.
ग्लेन मैक्सवेल में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई
अफगानिस्तान की टीम में 291 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया था लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई , ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर ही 5 विकेट गिर गए . फिर ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पेट कमिंस ने पारी को संभाला . ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 128 गेंदों में 201 रन की नाबाद पारी खेली , इस पारी में उन्होंने 10 छक्का और 28 चौक भी लगाए.
2022, MCG 🤜🤛 2023, Wankhede
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 7, 2023
Two of the greatest knocks in a chase you'll ever see ❤️#PlayBold #ViratKohli #GlennMaxwell @imVkohli @Gmaxi_32 pic.twitter.com/4c4sbUnmMY
ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ में क्रिकेट के बड़े दिग्गजों ने पोस्ट किया और तारीफ की ,जिसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टॉक भी मैक्सवेल की पारी देखकर हैरान थे इसके बाद में उन्होंने पोस्ट किया जिसमें लिखा कि 'हे भगवान मैक्सी'
My goodness Maxi 😮😮😮
— Ben Stokes (@benstokes38) November 7, 2023
पूर्व भारत की बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग में भी इंग्लैंड मैक्सिमम की तारीख में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ' हौसले को सलाम है यह एक 'जुनूनी व्यक्ति है'.
Saw this coming. 200 in a run-chase, One of the all time great one day innings by Maxwell. @Gmaxi_32 was a man possessed and
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 7, 2023
great support by @patcummins30 . An innings to remember for a long long time . #AUSvsAFG https://t.co/ClOM3NdSJf pic.twitter.com/nQ8uNVh1af
वहीं भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ में लिखा कि ' सर्वश्रेष्ठ पारी ' उन्होंने अब तक वन डे के इतिहास में ऐसी पारी नहीं देखी।
A wonderful knock by @IZadran18 to put Afghanistan in a good position. They started well in the 2nd half and played good cricket for 70 overs but the last 25 overs from @Gmaxi_32 was more than enough to change their fortune.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 7, 2023
From Max pressure to Max performance! This has been… pic.twitter.com/M1CBulAgKw