Movie prime

Word Cup 2023 : अब भारत का विश्व कप जीतना हुआ मुश्किल , एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच में फाइनल मुकाबले को लेकर हुई डील , जान लीजिए 

Word Cup 2023: Now it has become difficult for India to win the World Cup, a deal was made between AB de Villiers and Virat Kohli regarding the final match, know

 
sd
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

क्रिकेट विश्व कप में इस समय पर तीन टीम  सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है जिसमें भारत-साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम है. वही चौथी टीम के लिए अभी तनातनी बनी हुई है. लेकिन क्या साउथ अफ्रीका की टीम इस बार वर्ल्ड कप जीत पाएगी क्योंकि साउथ अफ्रीका अभी तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. इससे पहले भी साउथ अफ्रीका की टीम 1996 में क्वार्टर फाइनल से हार कर बाहर हुई थी और 2003 में ग्रुप स्टेज से ही टीम को बाहर का रास्ता मिल गया 2007 में भी साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी 2011 में क्वार्टर फाइनल और 2015 में भी सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी लेकिन अब एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंचने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम को लेकर ऐसी भविष्यवाणी की है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. 

एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी 

as

डिविलियर्स ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार साउथ अफ्रीका की टीम और भारत की टीम के बीच में फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा, और अफ्रीका की टीम पहली बार ख़िताब जीतने में सफल रहेगी खिलाड़ी ने यह भविष्यवाणी अपने यूट्यूब चैनल पर की है. दुनिया भर में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचान बनाने वाले एबी डिविलियर्स ने एक कार्यक्रम में यह भविष्यवाणी की. 

दरअसल में एक मिस्टर 360 डिग्री कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जहां पर एक छात्र के सवाल पर रिएक्ट करते हुए डिविलियर्स ने कहा मैं इस सवाल का जवाब पहले भी दे चुका हूं साउथ अफ्रीका की टीम और भारत के बीच में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और मैं उसे दिन मैच को नहीं देखूंगा पूरी रात सोऊंगा उन्होंने आगे कहा कि अफ्रीका की टीम अभी तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. 

यह भी देखें--लंका की हार से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी,  4 साल पुराना दर्द आया सामने, पाकिस्तान-अफगानिस्तान का कटा पत्ता!

एबी डिविलियर्स  और विराट कोहली के बीच में हुई डील 

sd

इसलिए मैं चाहूंगा कि अफ्रीका की टीम इस बार विजेता बने और मैं अपनी कुछ दोस्तों के साथ कल मजाक भी कर रहा था जहां पर मैंने विराट कोहली से कहा कि साउथ अफ्रीका को इस बार ख़िताब जीतने दें  और आप साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत सकते हो यह हमारे बीच में डील रहेगी और मुझे नहीं लगता कि कोहली इस बात को मानने वाले हैं. 

यह भी देखें--बॉलीवुड को नंबर 1 बनाया 'जवान', 'पठान' और 'गदर 2' ने, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है, 2024 में इस सुपरस्टार की फिल्म पड़ेगी सब पर भारी