भारतीय गेंदबाजों के सामने ढेर हुई पाकिस्तान की टीम ,रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी ,इस खिलाडी को दिया गया 'मैन ऑफ़ द मैच '......
Pakistan team collapsed in front of Indian bowlers, Rohit Sharma played a brilliant inning, this player was given 'Man of the Match'...

Join Our Telegram Channel
आज भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महा मुकाबले में भारत की टीम में 7 विकट से जीत हासिल कर ली, गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज इस महा मुकाबला को देखने के लिए स्टेडियम में 1.25 लाख लोग मौजूद थे, और पूरा ही स्टेडियम नीला ही नीला दिखाई दे रहा था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यह उनके लिए कारगर भी साबित हुआ. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट हो गई. वहीं भारत ने यह मुकाबला 31 वे ओवर में ही जीत लिया.
रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी
On a roll & how! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
2⃣nd successive FIFTY-plus score for captain Rohit Sharma! 👏 👏#TeamIndia inching closer to 100 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/TehJbmEhrt
On a roll & how! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
2⃣nd successive FIFTY-plus score for captain Rohit Sharma! 👏 👏#TeamIndia inching closer to 100 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/TehJbmEhrt
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हालांकि गिल 11 गेंद में 16 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए, वहीं दूसरी ओर क्रीज पर डटे हुए रोहित शर्मा ने एक अच्छी पारी खेली रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में भी अच्छे से चला. जहां पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया था इस मैच में भी उन्होंने 63 गेंद पर 86 रन बनाए. जिसमें 6 चौक और छह छक्के भी लगाए .
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
India continue their unbeaten run against Pakistan in the Men's @cricketworldcup with an emphatic win in Ahmedabad 👊#CWC23 | #INDvPAK pic.twitter.com/jfjRfvO5k6
— ICC (@ICC) October 14, 2023
इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे कम रन देकर दो विकेट झटके उन्होंने सात ओवर में मात्र 19 रन दिए और मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को बोल्ड कर दिया. मोहम्मद सिराज ने भी इस मैच में दो विकेट लिए. हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने भी दो-दो विकेट झटके . पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 42.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.
यह खिलाड़ी रहा मैन ऑफ द मैच
इस मैच में रोहित शर्मा ने 63 गेंद में 86 रन बनाए और डेंगू से रिकवर होने के बाद में लौटे गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए उन्होंने 11 गेंद में 16 रन ही बनाए, विराट कोहली का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया वह 18 गेंद में 16 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. बाद में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने पारी को संभाला श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शानदार अर्थशतक लगाया उन्होंने 62 गेंद में 53 रन बनाए जिसमें दो छक्के और तीन चौके भी लगाए. जसप्रीत बुमराह को इस मैच का मैन ऑफ द मैच मिला.
यह भी देखें--संयातनी घोष से लाइव सेशन के दौरान ट्रोलर ने पूछा 'ब्रा' का साइज , एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब ,हर कोई कर रहा तारीफ