Movie prime

पहली बार बिना हिजाब के सामने आईं इरफ़ान पठान की पत्नी सफा की तस्वीरें, ख़ूबसूरती और बोल्डनेस के आगे नोरा फतेही भी पीछे ,देखिये तस्वीरें .... 

Pictures of Irfan Pathan's wife Safa surfaced without hijab for the first time, Nora Fatehi is far behind in beauty and boldness, see pictures....
 
a

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपनी पत्नी सफा बैग के साथ में तस्वीर भी साझा करते रहते हैं, लेकिन आपने देखा होगा कि उनकी पत्नी की ज्यादा तस्वीर बुर्के में ही होती है, और लोग उनका चेहरा देखने के लिए काफी उत्सुक भी रहते हैं लेकिन आज हम आपको इरफान पठान की पत्नी की कुछ ऐसी तस्वीर दिखाने वाले हैं जिनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी फीकी पड़ जाती है. 

इरफान पठान और सफा सन 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे और उनकी शादी में उनके कुछ करीबी रिश्तेदार और उनके पहचान वाले ही शामिल हुए थे, आपको जानकर हैरानी होगी क्योंकि उनकी शादी मक्का में हुई थी और उनकी शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया था. 

इरफान पठान टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रह चुके हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में काफी बड़े मैच भी जिताये है. इरफान पठान सन 2007 में T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे थे और इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनने में उनका महत्वपूर्ण हाथ था, इरफान पठान काफी ज्यादा हैंडसम है और किसी एक्टर से काम नहीं लगते. 

यह भी देखें--Online Dating App Fraud : चंडीगढ़ के रिटायर्ड सैनिक ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप के झांसे में आकर लुटा दिए 21 लाख, कैसे बिछाया गया जाल ,जान लीजिये ,आपके साथ भी हो सकता है ऐसा .... 

सफा की बात की जाए तो बे काफी ज्यादा खूबसूरत और बोल्ड भी है वह मिडल ईस्ट एशिया क्षेत्र की मशहूर मॉडल भी रह चुकी है और आपको बता दे कि उनकी तस्वीर मशहूर फैशन मैगजीन में छापी जा चुकी है.सफा इरफान से 10 साल छोटी हैं. वह ट्रेंड नेस आर्टिस्ट हैं. 

फारूख बेग सऊदी अरब के बिजेनसमैन है, और इरफान पठान की मुलाकात हुई सफा से सऊदी अरब में ही हुई थी सफा का जन्म 28 फरवरी 1994 हुआ  है वह इंटरनेशनल स्कूल में पड़ी हुई है इसके साथ ही वह अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना चाहती हैं इस लिए हुए सोशल मीडिया पर भी नहीं है. 

यह भी देखें--हरियाणा में यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा,अब खाटूश्याम के दर्शन के लिए नहीं होगी कोई असुविधा ,आसानी से कर सकेंगे दर्शन ,जानिए ...