Movie prime

श्रीलंका क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, ICC ने तत्काल प्रभाव से सदस्यता को किया भंग , इस वजह से दी गई सजा 

Sri Lankan cricket got a big blow, ICC dissolved its membership with immediate effect, due to this punishment was given

 
sd
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

श्रीलंका की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन किया है और यह बात किसी से छिपी नहीं है अब इस प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है और पूरी टीम में खलबली मच गई है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से टीम की सदस्यता को निलंबित कर दिया है, आईसीसी बोर्ड की आज बैठक हुई थी और इसी मीटिंग में श्रीलंका क्रिकेट को सदस्यता से निलंबित करने का फैसला लिया गया. 

इस वजह से लिया आईसीसी ने यह फैसला 

sd

दरअसल में श्रीलंका की संसद ने रविवार को देश की क्रिकेट संचालन संस्था को बर्खास्त करने के लिए सर्व समिति से एक प्रस्ताव पारित किया था और इस प्रस्ताव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दलों से पूरा समर्थन मिला था इसमें मुख्य विपक्षी पार्टी की नेता साजिथ प्रेमदासा ने संसद में ‘भ्रष्ट श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) प्रबंधन को हटाने' के शीर्षक का प्रस्ताव पेश किया. 

और इस समर्थन का सरकार के सीनियर मंत्री निमल सिरिपाला डिसिल्वा ने भी सहयोग दिया था लेकिन दो दिन पहले अपील अदालत ने मंगलवार को शमी सिल्वा की अध्यक्षता वाले श्रीलंकाई क्रिकेट प्रबंधन को पूरी तरह नियम के विरुद्ध बताया और इसके बाद श्रीलंका सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने का फैसला लिया. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल आईसीसी को यह फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और इसको पैतृक संस्था के नियमों के खिलाफ बताया। 

यह भी देखें--सिबिल स्कोर कैसे बनाया जाता हैं और क्या होता हैं इसका इस्तेमाल, यहां जानें पुरी जानकारी