India Vs Australia World Cup Finel : कगारुओं से 20 साल पुराना बदला लेगी टीम इंडिया , सभी समीकरण हैं भारत के पक्ष में , आखिर क्या हुआ था सन 2003 में , जानिए .....
India Vs Australia World Cup Final: Team India will take 20 years old revenge from Kangaroos, all equations are in favor of India, what happened in 2003, know.....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, इस बार भारत का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है और अब तक हुए सभी मैचों में जीत हासिल की है. इस बार फाइनल मुकाबला जीत कर टीम इंडिया तीसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लेगी , और 20 साल पहले ऑस्ट्रेलिया से मिली हर का बदला भी ले लगी. क्योंकि इस बार विश्व कप में ज्यादातर समीकरण 2003 में हुए विश्व कप के मैच की तरह दिखाई दे रही है.
20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है फाइनल मुकाबला
दरअसल मैं आपको बता दें कि सन 2003 में 20 साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बार भारत की टीम मजबूत स्थित में है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का विश्व कप का खिताब भारत ही जीतेगा और तीसरी बार विश्व का खिताब जीतकर इतिहास रच देगा .
2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सभी मैचों में रहा था अजय
Ponting vs Ganguly in 2003 and Ponting and Ganguly in 2023. pic.twitter.com/s1zKHRd3HV
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2023
2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक भी मैच नहीं हारी थी और विश्व विजेता बनी थी वहीं इस बार भारत की टीम ने अब तक हुए सभी मैचों में जीत हासिल की है और अजेय रही है. क्रिकेट के बड़े दिग्गज भी यही मान रहे हैं कि भारत की टीम इस बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करेगी.
2003 की विश्व कप में सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
2003 की विश्व कप में भारत के मास्टर ब्लैयेर सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे और अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था वही इस बार कोहली ने यह कारनामा कर दिया है और उन्होंने सबसे ज्यादा यानी 711 रन बना दिए हैं वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
क्या भारत बनेगा तीसरी बार विश्व विजेता ?
2003 की विश्व कप के फाइनल मैच में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार गई थी लेकिन इस बार भारत की टीम अपना बदला लेने के उद्देश्य से उतरेगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम को बुरी तरह सेहराएगी . भारत की टीम में सन 1983 में कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था वही 28 साल बाद सन 2011 में दूसरी बार धोनी की कप्तानी में विश्व कप का किताब अपने नाम किया था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार विश्व कप का ख़िताब जीतकर इतिहास रचा जाने वाला है।
यह भी देखें--ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचते ही वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, टीम को बताया World Cup 2023 के खिताब का विजेता