IPL 2024 : इस बार भारत में नहीं खेला जायेगा आईपीेल 2024 , विदेश में किया जाएगा शिफ्ट , वजह आई सामने ....
IPL 2024: This time IPL 2024 will not be played in India, will be shifted abroad, reason revealed...

Join Our Telegram Channel ..
इस समय पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में चल रहा है , और सभी क्रिकेट प्रेमी इसका आनंद भी ले रहे हैं इसी बीच अब आईपीएल 2024 की चर्चाएं भी होने लगी है. आईपीएल 2024 को लेकर एक बड़ी खबर आई है जो क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ा निराश कर सकती है. विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में अच्छी खासी रकम मिलती है जिसमें विदेशी खिलाड़ी विभाग लेते हैं.
विदेश में शिफ्ट किया जाएगा आईपीएल 2024
दरअसल में आपको बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है, जिसमें आईपीएल और लोकसभा चुनाव का समय एक ही है. आईपीएल ज्यादातर अप्रैल और में होता है वहीं लोकसभा चुनाव का समय भी अप्रैल और मैं ही है जिस कारण से माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है जो कि भारतीय फैंस और दुनिया के सभी फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर है.
साल 2009 में आईपीएल खेला जाना था और इस समय पर लोकसभा चुनाव भी हुआ था. जिसके कारण आईपीएल को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट करना पड़ा, और सभी मैच साउथ अफ्रीका में ही हुए थे. वहीं सन 2014 और 2019 में भी आईपीएल के मैच विदेश में हुए थे और अब 2024 के आईपीएल को भी विदेश में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी देखें--बहुत ही कम कीमत में मिल रहे हैं LG, Samsung के टीवी और फ्रिज ,चल रही है यह सेल ,अभी उठायें फायदा ....
आईपीएल के अध्यक्ष अरुण सिंह ठाकुर ने कही ये बात
वहीं आईपीएल के अध्यक्ष अरुण सिंह ठाकुर ने कहा है कि आईपीएल 2024 भारत में ही होगा और 2024 का लोकसभा चुनाव आईपीएल के बीच में रोड़ा नहीं बनेगा, जैसा कि सभी जानते हैं कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग माना जाता है और इस लीग से बीसीसीआई के साथ-साथ टीम के लोगों का भी अच्छा खासा फायदा होता है और मोटी रकम मिलती है.