IND vs SA Live Cricket Score : विराट कोहली ने शतक ठोक रचा इहितास, सचिन तेंदुलकर से मात्र एक कदम पीछे , जन्मदिन पर दिया फैंस को खास तोहफा ....
IND vs SA Live Cricket Score: Virat Kohli scored a century, just one step behind Sachin Tendulkar, gave a special gift to the fans on his birthday....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
आज मुंबई के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में आईसीसी वर्ल्ड कप मैच चल रहा है यहां पर भारत ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रनों का लक्ष्य दक्षिणी अफ्रीका की टीम को दिया है. अब दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 327 रन बनाने हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में अपना 49 वां शतक भी जड़ दिया और वे 121 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे वही शतक लगाने के बाद में विराट कोहली ने अब सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर ली है.
विराट कोहली ने जड़ा 49 वां शतक
4⃣9⃣ 𝙊𝘿𝙄 𝘾𝙀𝙉𝙏𝙐𝙍𝙄𝙀𝙎!
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
Sachin Tendulkar 🤝 Virat Kohli
Congratulations to Virat Kohli as he equals the legendary Sachin Tendulkar's record for the most ODI 💯s! 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/lXu9qJakOz
आपको बता दें कि आज विराट कोहली अपना 35 व जन्मदिन मना रहे हैं वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए आज के जारी मैच में विराट कोहली ने एक शानदार शतक भी लगा दिया है. उन्होंने मात्र 121 गानों में 101 रन नाबाद बनाए। वही अब विराट कोहली ने एक दिवसीय मैच में 49 वां शतक लगाकर भारत के मास्टर ब्लास्टर और पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है, आज उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन देखने को मिले, उन्होंने आज इस पारी में 10 चौके लगाए हालांकि उनके बल्ले से आज एक भी छक्का देखने को नहीं मिला.
भारत की पारी
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 in Kolkata for the Birthday Boy! 🎂🥳
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
From scoring his Maiden century in Kolkata to scoring his 4⃣9⃣th ODI Ton 👑💯#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/pA28TGI4uv
आज के इस मैच में भारत की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया , टॉस जीतकर ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी को अच्छी शुरुआत दी रोहित शर्मा ने मात्र 26 गेंद में ही 6 चौक और दो चौकों की मदद से 40 रन जड़े . भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में 40 रन पर लगा वही दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा जो 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, बाद में कोहली और अय्यर ने परी को बड़े अच्छे से संभाला श्रेयस अय्यर ने इस मैच में भी 87 गेंद में 77 रन लगाए हैं.
सेलिब्रेशन अभी बाकी है
भारत और साथ अफ्रीका की टीम पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं , अब तक भारत ने अपने सात मैच खेले हैं और सात मैचों में भी जीत हासिल की है वही साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 मैचों में छह में जीत हासिल की है. विराट कोहली आज अपना 35 बा जन्मदिन भी मना रहे हैं जहां पर बच्चों से लेकर क्रिकेट स्टार तक ने उन्हें खूब बधाइयां दी हैं.
यह भी देखें--Shivling Jalabhishek Niyam : शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय अवश्य रखें दिशा का ध्यान, वरना नहीं मिल पाएगा पूजा का फल
वनडे में सर्वाधिक शतक
49 विराट कोहली (277 पारियां)
49 सचिन तेंदुलकर (452)
31 रोहित शर्मा (251)
30 रिकी पोंटिंग (365)
28 सनथ जयसूर्या (433)
जन्मदिन पर वनडे में शतक बनाने वाले बल्लेबाज
विनोद कांबली -- 100* बनाम इंग्लैंड जयपुर 1993 (21वां जन्मदिन)
सचिन तेंदुलकर -- 134 बनाम ऑस्ट्रेलिया शारजाह 1998 (25)
सनथ जयसूर्या ---- 130 बनाम भारत कराची 2008 (39)
रॉस टेलर ---------- 131* बनाम पाक पल्लेकेले 2011 (27)
टॉम लैथम ---------- 140* बनाम नेट हैमिल्टन 2022 (30)
मिचेल मार्श -------- 121 बनाम पाक बेंगलुरु 2023 (32)
विराट कोहली ------ 100* बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलकाता 2023 (35)
यह भी देखें--Free Gas Cylinder : दीवाली के मौके पर इन महिलाओं को मिलेगा फ्री में गैस सिलिंडर , जान लीजिए