विराट कोहली के शतक ने इंडिया टीम को दिलाई जीत ,आज टूटा सचिन तेंदुलकर ये रिकॉर्ड
Virat Kohli's century gave victory to Indian team, Sachin Tendulkar broke this record today

Join Our Telegram Channel
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए आज के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, मैदान पर उतरते ही भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 256 रन ही बना पाई. भारत की टीम ने यह मुकाबला 41.3 3 ओवर में तीन विकेट खोकर अपने नाम कर लिया इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया.
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से एक कदम पीछे विराट कोहली
भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं, और अब यह रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जल्दी ही तोड़ने वाले हैं, आज भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से मात्र एक शतक पीछे हैं विराट कोहली ने 48 शतक एकदिवसीय क्रिकेट में जड़ दिए हैं. आज उन्होंने नाबाद 97 गेंदों में 103 रन बनाए।
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भी खेली अच्छी पारी
डेंगू से रिकवर होने के बाद में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भी आज लय दिखाई दिए और उन्होंने आज हुए इस मैच में शानदार अर्ध शतक लगाया उन्होंने मात्र 55 गेंद में ही 53 रन ठोंक दिए जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अच्छी पारी खेली रोहित शर्मा ने 40 गेंद में 48 रन बनाए जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल थे.
भारतीय गेंदबाजों के सामने ढेर हुई बांग्लादेश की टीम
इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटका, वही शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादारन लिटन दास ने बनाए उन्होंने 82 गेंद में 66 रन ठोंके जिसमें 7 चौके शामिल थे वहीं तंजिद हसन ने ₹43 गेंद में 51 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से अन्य कोई खिलाड़ी खास कमाल नहीं कर पाया.
यह भी देखें--अच्छी खबर! दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दिवाली से पहले बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी