Movie prime

Bank Holiday : नवंबर के महीने में पहले सप्ताह में ही निपटा लें बैंक के सारे काम , 15 दिन रहेगी छुट्टी , देखिये पूरी लिस्ट ..

Bank Holiday: Complete all the bank work in the first week of November, there will be holiday for 15 days, see the complete list..

 
as
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

अगला महीना नवंबर का आने वाला है और इस महीने में कामकाज ठप रहने वाला है क्योंकि नवंबर में छुट्टियां ज्यादा ही रहने वाली है अगर आप भी बैंक के काम को लेट कर रहे हैं तो जल्दी से ही बैंक का काम निपटालें क्योंकि छुट्टियों की वजह से हो सकता है कि आप बैंक से अपना लेनदेन नहीं कर पाए , और आपको बाद कई परेशानियों का सामना करना पड़े। 

नवंबर के महीने में करीब 15 छुट्टी रहने वाली है, जिसकी वजह से बैंक का जो भी कार्य है उसको तुरंत ही बैंक में जाकर पहले सप्ताह में ही करा लें , नवंबर महीने में 11 और 12 तारीख को शनिवार और रविवार की छुट्टी है तो वही 25 नवंबर को चौथा शनिवार है और 26 नवंबर का रविवार है. जिस वजह से सभी काम बंद रहेंगे और अपने जो भी काम है वह नवंबर के पहले सप्ताह में करवा ले वह ज्यादा ही सही रहेगा. 

as

देखिए छुट्टियों की लिस्ट 

* 1 नवंबर को बेंगलुरु इंफाल और शिमला में कन्नड़ राज्योत्सव और करवा चौथ के मौके पर सभी बैंक बंद रहेंगे। 
* वहीं 5 नवंबर को रविवार की छुट्टी है ,जिसकी वजह से सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
* बंगला महोत्सव शिलांग में 10 नवंबर को मनाया जायेगा , जिसके कारण बैंक  की छुट्टी रहेगी। 
* 11 और 12 नवंबर को शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण सभी जगह की सभी बैंक बंद रहेंगी। 
* फिर आने वाली है दीवाली उससे पहले 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा के लिए सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
* 14 नवंबर को दिवाली है पूरे देश  की सभी बैंक बंद रहेंगी। 
* 15 नवंबर को भाई दूज के उपलक्ष्य में छुट्टी 
* 19 नवंबर को फिर से रविवार की छुट्टी सभी बैंकों के लिए.
* वहीं 20 नवंबर को छठ पूजा का त्यौहार है , जिसके कारण पटना और झारखण्ड के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।  
* 23 नवंबर को सेंग कूट स्नेम जो कि देहरादून और शिलांग में मनाया जाता है। 
* 25 और 26 नवंबर को चौथे शनिवार और रविवार की उपलक्ष में सभी जगह के बैंक बंद रहेंगे.

यह भी देखें--Google Map पर बदला ‘India’ का नाम, अब सर्च करने पर तिरंगे के साथ दिख रहा ‘Bharat’…..