Movie prime

1 नवम्बर से बदलने वाले हैं कई नियम ,LPG गैस सिलिंडर की कीमतों में  हो सकता है इजाफा , नियम बदलने से आम आदमी पर पड़ेगा असर ... 

Many rules are going to change from November 1, there may be an increase in the prices of LPG gas cylinders, changing the rules will affect the common man...

 
as
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

अक्टूबर का महीना समाप्त होने पर है और कल से नवंबर का महीना शुरू होने वाला है,अक्टूबर का महीना शुरू होते ही सरकार कई नियमों में बदलाव करने वाली है, और इन नियमों में बदलाव होने की वजह से इसका असर आम आदमी पर पड़ने वाला है ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि 1 नवंबर से नियमों में बदलाव होने पर आम आदमी पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं. 1 नवंबर से जीएसटी से लेकर लैपटॉप इंपोर्ट तक कई नियमों में बदलाव होने वाला है. 

गैस सिलेंडर के दाम 

sd

1 नवंबर से गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव होता है और हर महीने की शुरुआत पर ही गैस सिलेंडर की कीमत बदल जाती है, तेल कंपनियों से पता चला है कि गैस सिलेंडर के दाम 1 नवंबर से बढ़ सकते हैं और यह भी हो सकता है कि मौजूदा रेट में कोई बदलाव ही ना हो और पुरानी कीमत ही बरकरार रहे. 

जीएसटी को लेकर नियम में बदलाव 

1 नवंबर से जीएसटी के नियम में भी बदलाव होने वाला है ,राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र यानी NIC के अनुसार 100 करोड रुपए या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले व्यापारियों को एक नंबर से 30 दिनों के अंदर ई चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना ही होगा, आपको बता दें कि जीएसटी और NIC के द्वारा यह फैसला सितंबर के महीने में लिया गया था. 

इंपोर्ट को लेकर बदला नियम 

as

एक नंबर से इंपोर्ट के नियमों में भी कुछ बदलाव हो सकता है HSN 8741 कैटेगरी के तहत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीद पर भी छूट मिल सकती है, लेकिन एक नंबर से होने वाले बदलाव में इन पर क्या असर पड़ने वाला है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. 

यह भी देखें--क्या आपके बैंक अकाउंट से पैसे काट लेते हैं बैंक ?  जानें, क्यों लगते हैं चार्ज और कैसे करें इन चार्ज से बचाव ?..... 

 

लेनदेन शुल्क 

आपको बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बम बीएसई ने 20 अक्टूबर को यह ऐलान किया था कि एक नंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट के लेनदेन पर शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी और यह बदलाव बीएसई सेंसेक्स ऑप्शन पर भी लगाए जाएंगे, और अगर इस लेनदेन की कीमतों में बदलाव होता है तो खुदरा व्यवसाययों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

यह भी देखें--Today Gold Price : दीवाली से पहले सोने के दाम छू रहे हैं आसमान , चांदी में भी आई तेजी ,जानिए 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव ...