अब सेविंग अकाउंट में 30,000 हजार से ज्यादा रुपये जमा करने पर बंद कर दिया जायेगा खाता , आरबीआई ने जारी किया नियम....
Now if you deposit more than Rs 30000 in the savings account, the account will be closed, RBI has issued rules..

JOin Our Telegram Channel
पिछले कुछ दिनों से यह खबर छप रही है कि अगर बैंक खातों में 30,000 से अधिक रुपए जमा किए जाएंगे तो खाता बंद कर दिया जाएगा, और खबरों में यह भी कहा गया है कि यह सूचना रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर ने दी है, अब इस बारे में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने सच्चाई को सबके सामने शेयर किया है जिसको जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
पीआईबी ने ट्वीट किया
दरअसल में 30,000 से अधिक रुपए जमा करने की जानकारी को पीआईबी के द्वारा ट्विटर पर दिया गया था जिसमें कहा गया था कि 30,000 से अधिक राशि जमा करने पर खाता बंद कर दिया जाएगा, हालांकि पीआईबी ने इसमें आगे लिखा था कि अब तक इस बारे में केंद्रीय बैंक और रिजर्व बैंक ने कोई निर्णय नहीं लिया है.
यह भी देखें--राशन कार्ड धारकों की हुई बल्ले-बल्ले ,अब सभी को दिए जायेंगे ये 5 बड़े फायदे , इतने सालों तक दिया जाएगा फ्री राशन ...
केंद्रीय बैंक फर्जी खबरों से बचने के लिए लोगों को सलाह देता रहता है, और यह भी सलाह देता है कि अगर आपको कोई फर्जी जानकारी मिल जाए तो आप किसी तीसरे व्यक्ति को यह सलाह बिल्कुल भी ना दें, क्योंकि ऐसा करने पर आपको बड़ी मुसीबत भी हो सकती है, वही रिज़र्व बैंक भी तीसरे व्यक्ति को जानकारी साझा करने की सलाह बिल्कुल नहीं देता है.
हर संदेश का करें जांच
अगर आपको कोई ऐसी सूचना मिलती है या आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है जो फर्जी है तो आप उसकी जांच भी कर सकते हैं और अगर आप इस वायरस मैसेज की सच्चाई को जानना चाहते हैं तो भारत सरकार द्वारा 918799711259 पर मैसेज भेजें या Socialmedia@pib.gov.in पर ईमेल करें। आपके यहां पर सही जानकारी का पता चल जाएगा.
यह भी देखें--Bigg Boss 17: कौन हैं ‘बिग बॉस ’ की खानजादी, पांच बार भाग चुकी हैं घर से!