Movie prime

World's Top Scientists : दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों की सूची में पीयू के 18 और पीजीआई के 23 साइंटिस्ट का कब्जा , देखिये लिस्ट 

World's Top Scientists: 18 PU scientists and 23 PGI scientists occupy the list of world's top scientists, see the list.

 
a
Whatsapp Channel 
 
          Join Us 
Telegram Channel 
 
           Join Us 

कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी रिसर्च और इनोवेशन के आधार पर हर साल दुनिया के टॉप दो फ़ीसदी वैज्ञानिकों की लिस्ट जारी की जाती है और इस लिस्ट में दुनिया के लाखों वैज्ञानिक शामिल होते हैं. इस लिस्ट में इस साल  पीयू के 18 और पीजीआई के 23 वैज्ञानिक शामिल है. इन वैज्ञानिकों को जीवन भर के शोध और सिटेशन के आधार पर इस सूची में शामिल किया गया है आईए जानते हैं कौन-कौन से वैज्ञानिक इस लिस्ट में शामिल हुए हैं.

पीयू के ये वैज्ञानिक सूची में शामिल

यूआईपीएस के भूपिंदर सिंह भूप, एसके कुलकर्णी, इंदुपाल कौर, कंवलजीत चोपड़ा, ओपी कटारे, अनुराग कुहड़, वीआर सिन्हा, रेणु चड्ढा, अनिल कुमार, शोधार्थी गरिमा शर्मा और गजानंद शर्मा हैं।गणित के सुशील के तोमर, बायोकेमिस्ट्री के रजत संधीर, फॉरेंसिक साइंस के विशाल शर्मा, श्वेता शर्मा हैं। पर्यावरण विभाग के हरमिंदर पाल सिंह और सुमन मोर हैं। यूआईसीईटी के सुशील कुमार कंसल, संजीव गौतम, गार्गी घोषाल हैं।फिजिक्स के एमएम अग्रवाल, एसके त्रिपाठी है। बॉटनी के हर्ष नय्यर, डेजी रानी बतिश, संतोष कुमार उपाध्याय हैं। केमिस्ट्री के सोनल सिंघल, सुरिंदर कुमार मेहता, गुरजसप्रीत सिंह और नवनीत कौर हैं। वहीं माइक्रोबायोलॉजी के संजय छिब्बर, एंथ्रोपोलॉजी के केवल कृष्ण,  यूआईईटी के विशाल गुप्ता शामिल हैं।


पीजीआई के ये वैज्ञानिक हैं सूची में शामिल

पीजीआई के रविंद्र खैवाल, रीतेश अग्रवाल, रिमेश पाल, संदीप ग्रोवर, आशुतोष नाथ, अनिल भंसाली, अजय कुमार दुसेजा,राजेश कुमार,इंदरपाल सिंह सहगल, विशाल शर्मा, लेखा साहा, मनिंदर कौर, शंकर प्रिंजा, सहजल धूरिया, विकाश गुप्ता, प्रभजोत कौर, उषा दुत्ता, नलिनी गुप्ता, बाबूराम थापा, आनंद एन मालवीय, अजीत अवस्थी, शिवप्रकाश एम रूद्रामूर्थी, जरनैल सिंह, राधाकृष्ण धीमान,  सुरेश के अंगुराना, राजेश कुमार, दविंदर प्रसाद, निरंजन खंडेलवाल,प्रवीन कुमार, जोसेफ एल मैथ्यू, आमोद गुप्ता, वैशाली गुप्ता, प्रणब डे, पंकज गुप्ता, सुरजीत सिंह, धरमबीर कश्यप, सुनील डोगरा, आशीष भल्ला, बिकेश मेढी, मनदीप एस ढिल्लन, सुरिंदर राणा,  , मीनू सिंह, अशोक कुमार पन्नू, शोभा सहगल शामिल है।

यह भी देखें--मम्मी जूही की तरह सनसनी फैलाने आ रही है उनकी ये ग्लैमरस बेटी, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने