Movie prime

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में हुआ बड़ा हादसा ,बूथ की छत के नीचे दब गए 4 लोग ,एक मजदूर की मौके पर ही मौत ,3 अस्पताल में भर्ती .... 

A major accident occurred in Sector 33 of Chandigarh, 4 people got buried under the roof of the booth, one laborer died on the spot, 3 admitted to the hospital.
 
a

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 टेरेस गार्डन के पास एक बड़ा हादसा हो गया जहां पर एक बूथ की छत गिर गई , और इस छत के गिर जाने से चार मजदूर उसके नीचे दब गए थे, मौके पर ही दमकल की टीम पहुंच गई और तीन मजदूरों को मलबे के नीचे से निकाल लिया गया. लेकिन मलबे में दबने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, उसे निकालने के लिए काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी थी. 

आपको बता दे कि यह मजदूर बूथ मैं रिपेयरिंग का काम कर रहे थे जहां पर एक कॉफी हाउस खुलने वाला था, और उसी के लिए मरम्मत चल रही थी लेकिन अचानक ही यह बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन मजदूरों को तो मलवा के नीचे से निकाल लिया गया, लेकिन चौथे मजदूर को निकालने में काफी ज्यादा देर हो गई और उसकी मौत हो गई. 

फिलहाल में तीन मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनका इलाज चल रहा है, मलवा में दब जाने के कारण हुई मौत की वजह से उसके परिवार में कोहराम हुआ है..

यह भी देखें--Monalisa :ट्रेडिशनल लुक में मोनालिसा ने गिराई बिजली ,फैंस कर रहे हैं कमेंट  ,सलमान खान ने भी की तारीफ...